AK 47:अर्जुन मुंडा ने Ranchi पुलिस की भूमिका पर खड़े किए प्रश्न चिन्ह, प्रेम प्रकाश गिरफ्तार

Ranchi, 25अगस्त। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रेम प्रकाश के घर से बरामद हथियार के मामले में रांची पुलिस की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है।उन्होंने कहा कि रांची में पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में आए किसी प्रेम प्रकाश के घर से AK47 और गोली निकलना बहुत ही गंभीर विषय है। कहा जा रहा है कि दो बॉडी गार्ड के यह हथियार थे । झारखंड पुलिस के ये बॉडी गार्ड किसके नाम, कब और कहाँ के लिये थे और इन्होंने जो हथियार रखने के “बहाने”ढूंढे,वह हास्यास्पद है । मैं इस मामले की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग करता हूं।
उन्होंने कहा कि इस मामले में मैंने जब झारखंड के डीजीपी से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी तक उनको रिपोर्ट नहीं मिली । राजधानी में हुई इतनी बड़ी घटना की रिपोर्ट डीजीपी को नहीं मिलना गंभीर विषय है.
विदित हो अंततः कल रात ED ने प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया.

Share this News...