इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स का द क्रिमिनल प्रोसिड्यूर पर एक दिवसीय सेमिनार कल

150 युवा वकीलों को किया जाएगा सम्मानित

Jamshedpur, 13 अप्रैल : इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स IAL द्वारा 15 अप्रैल रविवार को द क्रिमिनल प्रोसिड्यूर आइडेंटिफिकेशन पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें 150 वकीलों को सम्मानित किया जाएगा.य़ह सेमीनार
एक्सएलआरआई कैम्पस प्रभु हॉल में होगा. सेमीनार में आपराधिक न्याय के क्षेत्र में नवीनतम विकास के साथ वितरण प्रणाली विषय पर चर्चा होगी. कार्यक्रम में झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पदाधिकारियेां, कानून की जानकारी रखने वाले लोग व प्रमुख अधिवक्ता भाग लेंगे. इस मौके पर 150 युवा वकीलों प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा. सेमिनार में हाइकोर्ट के जस्टिस रत्नाकर भेंगरा मुख्य अतिथि होंगे. अतिथियों में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन, पूर्व एडवोकेट जनरल व सीनियर एडवोकेट अजीत कुमार , झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजेन्द्र कृष्णा, वाइस चेयरमैन राजेश शुक्ला, सदस्य अब्दुल कलाम राशिदी होंगे. वक्ताओं में एनयूएसआरएल रांची के सहायक प्रोफेसर शुभम श्रीवास्तव, एडवोकेट  सह पूर्व लॉ रिपोर्टर ओडि़शा हाईकोर्ट के चितरंजन नंदा, राजीव गांधी स्कूल ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी लॉ अजय मेथ्यू जॉन, जमशेदपुर कॉ-ओपरेटिव लॉ कॉलेज के प्राचार्य जितेन्द्र कुमार, हाईकोर्ट के वकील योगेन्द्र प्रसाद समेत सैकड़ों वकील भाग लेंगे.

Share this News...