भारत vs इंग्लैंड पहला टेस्ट कल से

इंग्लैंड 35 साल से टीम इंडिया को चेन्नई में हरा नहीं सकी, दोनों टीम यहां 4 साल बाद फिर आमने-सामने
चेन्नई 4 february
भारत और इंग्लैंड के बीच कल से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। पहला टेस्ट चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर इंग्लैंड की टीम भारत को 35 साल से नहीं हरा सकी है। इंग्लिश टीम ने आखिरी बार चेपक में 1985 में जीत हासिल की थी। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर लगातार 3 टेस्ट जीते।
भारत और इंग्लैंड के बीच चेपक में आखिरी टेस्ट 2016 में खेला गया था। तब टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को पारी और 75 रन से हराया था। 4 साल बाद दोनों टीमें एक बार फिर यहां आमने-सामने होंगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।
भारत में क्रिकेट की वापसी
10 महीने 26 दिन के बाद भारत में कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा। यह पिछले 28 साल में देश में दो इंटरनेशनल मैचों के बीच सबसे लंबा गैप होगा। भारत में आखिरी इंटरनेशनल मैच 10 मार्च, 2020 को ग्रेटर नोएडा में आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था। इसके बाद कोरोना के कारण यहां कोई मुकाबला नहीं हुआ।

दोनों टीमों ने विपरीत कंडीशन में टेस्ट सीरीज जीती
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराकर वापस लौटी है। भारत ने सीनियर नहीं, बल्कि युवा खिलाड़ियों के दम पर 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की। वहीं, इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को उसके घर में 2-0 से व्हाइटवॉश करके भारत आई है। ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

चेपक में टीम इंडिया 22 साल से कोई टेस्ट नहीं हारी
चेपक में भारतीय टीम पिछले 22 साल से एक भी टेस्ट नहीं हारी है। भारत को यहां आखिरी बार जनवरी 1999 में पाकिस्तान के हाथों 12 रन से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद टीम इंडिया यहां 8 टेस्ट मैच खेल चुकी है। इनमें से 5 में भारत को जीत मिली और 3 ड्रॉ रहे हैं। चेपक में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 9 टेस्ट खेले गए। इसमें भारतीय टीम ने 6 मैचों में जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने 2 टेस्ट जीते, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा।

Share this News...