आईईडी विस्फोट में महिला की मौत, दूसरी घायल, नक्सलियों की करतूत से अबतक जा चुकी है आधा दर्जन ग्रामीणों की जान

चाईबासा कार्यालय, 26 मार्च : प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियो द्वारा मुफ्फसिल थाना के अंजदबेड़ा जंगल में लगाये गये आईईडी बम कीे चपेट में आने से अंजदबेडा गांव निवासी 65 वर्षीया गुरूवारी तामसोय की मौत हो गयी, जबकि 60 वर्षीया चांदु कुई तामसोय गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना शनिवार शाम की है। रविवार को सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने भारी सुरक्षा के बीच घटना स्थल पर पहुंच कर शव एवं घायल महिला को उठाकर सदर अस्पताल लायी। जहां घायल महिला का ईलाज चल रहा है। मृत महिला के शव को सदर अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है। सदर अस्पताल पहूंचे पुलिस अधीक्षक आषुतोश शेेखर ने बताया कि दोनो महिला पत्ता तोडऩे अंजदबेड़ा जंगल में गई थी। वहां नक्सलियो द्वारा लगाये गये आईईडी बम पर उनका पैर पड़ गया और विस्फोट हो गया। विस्फोट में गुरूवारी तामसोय की मौके पर ही मोैत हो गई, जबकि चांदू कुई घायल हो गई है। उनका ईलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक आधा दर्जन ग्रामीणो की मौत आईईडी विस्फोट से हो चुकी है। पुलिस एवं सुरक्षा बल क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है। सदर अस्पताल पहुंचने वालो में एसडीपीओ सदर दिलीप खलखो, थाना प्रभारी सदर प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी मुफ्सिल पवन चन्द्र पाठक आदि षामिल है।

Share this News...