जमशेदपुर 20 फरवरी संवाददाता:बिस्टुपुर हरिजन बस्ती धतकीडीह के मुखिया सुरेश मुखी की धतकीडीह तालाब में डुबने से मौत हो गयी.शव को टीएमएच में सुरक्षित रखा गया है.पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.बताया जाता है कि घटना देर रात की है.घर से निकला था उसके बाद तालाब मे पहुंचा और छलांग लगा दी जिसकी मौत हो गयी सुरेश मुखी कांगे्रस पार्टी का नेता भी था.घटना की सूचना के बाद बस्तवासी व समर्थक टीएमएच पहुंचे है.किन कारणो से आत्महत्या की है यह पता नहीं चल पाया है.