चुनाव के बीतते ही तड़तड़ाने लगी गोलियां, गोविंदपुर में हवाई फायरिंग

झारखंड के जमशेदपुर में चुनाव के बाद से ही अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो गई है। ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है जहां बाइक से आए तीन अपराधियों ने प्रकाशनगर निवासी नवीन सिंह के घर के बाहर हवाई फायरिंग की। घटना रविवार रात की है। घटना की जानकारी मिलने पर नवीन ने गोविंदपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। गोली लोहे के दरवाजे को छेदते हुए दीवार में जा घुसी। मौके से एक खोखा भी बरामद किया गया है।

बाइक से आए थे अपराधी
नवीन ने बताया कि अपराधी रात 9.30 बजे के करीब बाइक पर सवार होकर आए थे। बाइक पर तीन लोग सवार थे। आते हुए उन्होंने दरवाजे के बाहर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। उन्होंने सोचा कि पटाखा फूटा है। थोड़ी देर बाद उनकी नजर दीवार पर गई जहां छेद हो गया था। घर की तलाशी लेने पर एक खोखा मिला। सीसीटीवी की जांच की तो उसमें अपराधी फायरिंग करते नजर आए।
पूर्व में पकड़ाए थे चोर
नवीन ने बताया कि उनका आइसक्रीम का कारोबार है। बीते कई दिनों से उनके आइसक्रीम वाहनों से चोरी हो रही थी। दो दिनों पूर्व चोरों को पकड़ लिया था। हालांकि, चोर उनका पुराना स्टाफ ही निकला इसलिए उसे छोड़ दिया था। संभवतः उन्हीं लोगों ने फायरिंग की होगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share this News...