अब तक 33 वर्षों में 15 हजार लोगों का नि:शुल्क ऑपरेशन:डा. नागेन्द्र सिंह

गंगा मेमोरियल अस्पताल के स्वास्थ्य जांच शिविर में 350 मरीजों की जांच

जमशेदपुर, 10 मार्च (रिपोर्टर): गंगा मेमोरियल अस्पताल, मानगो की ओर से रविवार को बाघुडिय़ा पंचायत भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 350 मरीजों की जांच की गई, उन्हें नि:शुल्क दवा दी गई. उनमें 60 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया जिसका ऑपरेशन अस्पताल में नि:शुल्क किया जाएगा. इस मौके पर गंगा मेमोरियल अस्पताल के निदेशक डा. नागेन्द्र सिंह ने कहा कि वे अपनी माता जी की याद में 33 वर्षों से शिविर का आयोजन किया जा रहा है. अब तक 15 हजार से अधिक लोगों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया.
रविवार को गंगा मेमोरियल अस्पताल की ओर से बाघुडिय़ा पंचायत में आयोजित शिविर का उद्घाटन पूर्व सांसद सुनील महतो के स्मारक पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस मौके पर घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी शिविर में पहुंचे उन्होंने डॉक्टरों का हौंसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि इस तरह के सुदूर गांवों में शिविर का आयोजन पुण्य का काम है. जिला परिषद सदस्य सुभाष सिंह ने डा. नागेन्द सिंह जैसे डॉक्टर का सुदूर क्षेत्र में आना काफी अच्छा है. श्वििर का गरीब मरीजों को फायदा मिलेगा. वहीं बाघुडिय़ा पंचायत के मुखिया पबिता सिंह ने गंगा मेमोरियल अस्पताल की सराहना की. शिविर में आने वाले मरीजों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी. इस मौके पर डा. वी एस पी सिन्हा, डा. कल्याण महतो, डा. पामीनिका उरांव, डा. देव सिंह, डा. समरिका मिश्रा, डा.ईशानी चक्रवर्ती, विक्रम मुर्मू, सुशीला सबर, टी सी दत्ता, सुमन कुमार झा, पंचानन महतो, लक्ष्मण सबर, श्याम सुन्दर सिंह, नेेवेदिग महतो, माही हेम्ब्रम व अस्पताल के नर्सेस, तकनीकी सहायक आदि मौजूद थे.

Share this News...