13295 करोड़ की सड़क योजनाओं का शिलान्यास करने आ रहे गडकरी, किसी शिलापट्ट पर अर्जुन मुंडा का नाम नहीं होने से समर्थकों में गलतफहमी, असंतोष

Jamshedpur,22 March: केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल झारखंड में NHAI की 31 सड़क योजनाओं का शिलान्यास करने आ रहे हैं जिनमे काली मंदिर-डिमना चौक-बालीगुमा-फोरलेन-डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर-10 किलोमीटर-लागत रु. 1876 करोड़ समेत कोल्हान की अनेक परियोजनाएं शामिल हैं. झारखंड को कल
कुल 13295 करोड़ की सड़क योजनाओं की भेंट
मिलेगी. इतने बड़े शिलान्यास कार्यक्रम में शिलापट्ट पर कहीं भी पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा का नाम उल्लेख नहीं होने से कार्यकर्ताओं में असंतोष है. बताया गया है कि श्री मुंडा कल दिल्ली में रहने के कारण इस कार्यक्रम में नहीं आ रहे हैं. फिर भी उनके क्षेत्र में इतनी बड़ी योजनाओं के शिलापट्ट में कार्यकर्ताओं की अपेक्षा है कि श्री मुंडा का नाम शामिल किया गया होता.
श्री गडकरी द्वारा शिलान्यास की जाने वाली योजनाएं इस प्रकार हैं:

काली मंदिर-डिमना चौक-बालीगुमा-फोरलेन-डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर-10 किलोमीटर-लागत रु. 1876 करोड़
हाट गम्हरिया-जगन्नाथपुर-नोवामुंडा-बोखना-हाथीचौक मार्ग-42 किलोमीटर-लागत 423 करोड़़
बिरहु-सिमरिया-चतरा मार्ग-46 किलोमीटर-लागत 48 करोड़
डाल्टनगंज से राजहरा रेल ओवर ब्रिज-लागत 84 करोड़
दुआरी से रोल सडक़-26 किलोमीटर-लागत 85 करोड़
टूटी मोड़ हुटार तक भाया रामगढ़ ब्लॉक हेडक्वार्टर ब्लॉक-24 किलोमीटर-लागत 81 करोड़
मोहम्मदगंज से हैदरनगर भाया पनसा अघोरी रानीदेवा रोड-17 किलोमीटर-लागत 62 करोड़
चतरा शहर बाईपास रोड-14 किलोमीटर-लागत 235 करोड़
लामटा से गोनिया 2 लेन-पेव्ड सोल्डर-लंबाई 18 किलोमीटर-लागत 98 करोड़
वाराणसी रांची इकोनॉमिक कॉरिडोर के खजूरी से बिंडभगंज रोड 4 लेन-41 किलोमीटर-लागत 1232 करोड़
वाराणसी रांची इकोनॉमिक कॉरिडोर के भुभु से शखां फोरलेन सडक़-49 किलोमीटर-लागत 1391 करोड़
वाराणसी रांची इकोनॉमिक कॉरिडोर के उदयपुरा से भुभु तक फोरलेन सडक़-50 किलोमीटर-लागत 1437 करोड़
वाराणसी रांची इकोनॉमिक कॉरिडोर के कुरु से उदयपुरा तक फोरलेन सडक़-39 किलोमीटर-लागत 1432 करोड़
पटेल चौक रामगढ़ में सिक्स लेन अंडरपास-एक किलोमीटर-लागत 24 करोड़
गोला चारु मार्ग पर कामता में रेल ओवरब्रिज-लागत 35 करोड़
देवलटांड़ भगवान आदित्यनाथ मंदिर को एनएच-33 से जोडऩेवाली सडक़-2 किलोमीटर-लागत 2 करोड़
चैनपुर-महुआटांड़ मार्ग डुमरी तक 2 लेन सडक़-12 किलोमीटर-लागत 59 करोड़
बनासो-बुडगड्डा मार्ग-28 किलोमीटर-लागत 68 करोड़
लोहरदगा शहर बाईपास रोड निर्माण-20 किलोमीटर-लागत 459 करोड़
गुमला-कोलाबीरा मार्ग-लंबाई 47 किलोमीटर-लागत 57 करोड़
रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर से गोला ओरमांझी तक फोरलेन एक्सेस कंट्रोल रोड-28 किलोमीटर-लागत 1330 करोड़
रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर के बोकारो जेन मोड़ से गोला तक फोर लेन एक्सेस कंट्रोल रोड-32 किमी-लागत 1127 करोड़
रांची महुलिया के जमशेदपुर महुलिया खंड का फोरलेन निर्माण-44 किमी-लागत 465 करोड़
फूलडुंगरी से झांटीझरना भाया बुरुडीह रोड निर्माण-लंबाई 24 किमी-लागत 105 करोड़
भुइयांसिनान से सुसनी भाया हाथीखेदा रोड-22 किमी-लागत 74 करोड़
मनोहरपुर बानो कोलाबीरा रोड-लंबाई 78 किमी-लागत 514 करोड़
तालाबुरु में रेल ओवरब्रिज-लागत 98 करोड़
बिश्रामपुर में रेल ओवरब्रिज-लागत 92 करोड़
जोड़ापोखर में रेल ओवरब्रिज-लागत 97 करोड़
इलिगाड़ा में रेल ओवरब्रिज-लागत 100 करोड़
गोनिया बालूमाथ चांदवा मार्ग-38 किमी-लागत 114 करोड़

Share this News...