जमशेदपुर से गर्मियो ंमें कई नई उड़ान, देश में समर शेड्यूल के दौरान कुल 22,907 साप्ताहिक उड़ानें होंगी संचालित, 11 एयरलाइंस भरेंगी घरेलू उड़ान

नई दिल्ली, । नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 26 मार्च से शुरू होने वाले समर शेड्यूल की घोषणा कर दी है। डीजीसीए द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, भारतीय वाहक देश में कुल 22,907 साप्ताहिक घरेलू उड़ानें संचालित करेंगे। डीजीसीए के मुताबिक, ठंड के दौरान संचालित होने वाली 21,941 साप्ताहिक उड़ानों की तुलना में गर्मियों में संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या 4.4 प्रतिशत
अधिक है। समर शेड्यूल 26 मार्च से लेकर 28 अक्टूबर तक लागू रहेगा।

11 एयरलाइंस घरेलू सेवाएं करेंगी संचालित
डीजीसीए के मुताबिक, समर शेड्यूल के दौरान कुल 11 एयरलाइंस घरेलू सेवाएं संचालित करेंगी। इस दौरान इंडिगो सबसे अधिक 11,465 साप्ताहिक उड़ानें भरेगी। मालूम हो कि पिछले साल समय शेड्यूल के
दौरान सभी एयरलाइन की उड़ानों की संख्या कुल 10,085 थी। समर शेड्यूल के दौरान इस कंपनियों में एलायंस एयर, एयर एशिया, स्पाइसजेट और विस्तारा 2022 के विंटर शेड्यूल की तुलना में कम उडऩें संचालित करेंगी।
110 हवाई अड्डों से 22,907 उड़ानें होंगी संचालित
स्पाइसजेट समर शेड्यूल के दौरान सिर्फ 2,240 साप्ताहिक उड़ाने संचालित करेगी, जो विंटर शेड्यूल की तुलना में करीब 30 प्रतिशत तक कम है। विंटर शेड्यूल के दौरान कंपनी ने कुल 3,193 साप्ताहिक उड़ाने संचालित की थी। डीजीसीए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गर्मियों के कार्यक्रम के लिए 110 हवाई अड्डों से 22,907 उड़ानों को अंतिम रूप दिया गया है। ष्ठत्रष्ट्र ने बताया कि 2022 के शीतकालीन कार्यक्रम के दौरान 106 हवाई अड्डों से प्रति सप्ताह 21,941 उड़ानों को मजूरी दी गई थी।
कई नए एयरपोर्ट से उड़ाने होंगी संचालत
समर शेड्यूल के दौरान कई नए हवाई अड्डे को जोड़ा गया है, जिनमें ओडिशा के जेपोर, कूचबिहार, होलोंगी, जमशेदपुर, पकयोंग और मोपा हवाई अड्डा शामिल है, जबकि जीरो और हिंडन एयरपोर्ट से किसी भी विमान को संचालित करने की अनुमति नहीं दी गई है।

Share this News...