दुमका-चौबीस घंटे के अंदर हाइवा चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस को मिली सफलता , तीन अपराधी गिरफ्तार

दुमका, जिले की पुलिस ने आठ अगस्त की रात शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मझलाडीह पत्थर खदान से विनोद कुमार भगत की चोरी की गई हाइवा जेएच 04 8221 को महज चौबीस घंटे के अंदर बरामद करने के साथ तीन अपराधी आलम अंसारी, माजिद अंसारी दोनों सरसडंगाल शिकारीपाड़ा और रहीम अंसारी तकरार पुर को गिरफतार कर जेल भेज दिया। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक पितांबर सिंह खैरवार ने गुरुवार को अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विनोद कुमार भगत ने शिकारीपाड़ा थाना में लिखित आवेदन दिया जिसके बाद एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी और पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमेश राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जांच शुरू की गई और हाइवा के चालक आलम अंसारी को पकड़ा गया जिसके बाद उसकी निशानदेही पर उसके अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया। श्री खैरवार ने कहा कि पुछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि इसके पूर्व भी ये इस तरह की एक घटना को अंजाम दे चुके है। उन्होंने कहा कि चोरी किया गया हाइवा को बरमसिया रघुनाथ पुर के बीच जंगल के बीच बरामद किया गया।
*********
झारखंड से चोरी कर बंगाल में बेचते हैं चोरी की गई गाड़ी
*******–*
श्री खैरवार ने कहा कि ये अपराधी चोरी की गई गाड़ी को बंगाल ले जा कर बेचते हैं। ये इससे पहले कि कोई और घटना को अंजाम देते पुलिस की तत्परता से सभी पकड़े गए। उन्होंने कहा कि इस मामले में और भी अपराधी शामिल हैं जिसके गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। इस संबंध में शिकारीपाड़ा थाना में कांड संख्या 85/2023 धारा 379 भादवि 9/8/2023 को मामला दर्ज किया गया है।
********
पुलिस की इस सफलता पर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी के साथ पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमेश राम, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार, मनोज करमाली और अन्य शामिल हैं।

Share this News...