नक्सली के नाम पर सड़क निर्माण कंपनी को काम बंद करने की दी चेतावनी

, पुलिस जांच में जुटी
*********
दुमका , जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के कड़बिंधा से रामगढ़ में अड़सठ करोड़ की लागत से बन रहे सड़क निर्माण करने वाली कंपनी को भाकपा माओवादी के नाम से चेतावनी दी गई है। मंगलवार को कड़बिंधा से रामगढ़ के बीच में उक्त पर्चा पाया गया है। पर्चा को देखते ही सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने न काठीकुंड थाना को सूचना दी। बरामद पर्चा में कहा गया है कि ठेकेदार मुंशी और मजदूर को हिदायत दी जाती है कि अविलंब रोड का काम बंद करें अन्यथा संगठन के नियम भंग करने के अपराध में आपलोगों को चिंहित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी , भाकपा माओवादी । इस पर्चा के मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यहां बताते चलें कि काठीकुंड थाना क्षेत्र उग्रवाद से प्रभावित है । आंध्र काफी काठीकुंड थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है यह कोई शरारती तत्वों का काम है या फिर किसी और का जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस इसके गंभीरता से लेते हुए जांघ शुरू कर दी है।

Share this News...