इससे पहले कि साइबर अपराधी किसी के अरमानों का सपना करते चूर, चढ़ गए पुलिस के हत्थे

*********
दुमका , जिले के जामा थाना पुलिस ने अपराधियो के द्वारा किसी को चूना लगाने में सफल हो पाते, जामा थाना प्रभारी की सजगता से पहले ही धर लिए गए। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार को गुप्त सूचना मिली थी कि जामा थाना क्षेत्र के विजय बांध एवं चिकनियां में कुछ संदिग्ध अवस्था में लोगों को देखा गया है। इसकी भनक लगते ही पुलिस एक्शन में आ गई और गश्ती में निकली। विजय बांध के पास पुलिस की गाड़ी देखते ही कुछ लोग भागने लगे जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुनील मंडल है जो कि विजय बांध जामा का ही रहने वाला है । पुलिस द्वारा पुछताछ में उसने बताया कि भागने उसके साथी करमाटांड़ ज़िला जामताड़ा का रहने वाला है। गौरतलब है कि कर्मा टांड़ साइबर अपराध के लिए पूरे भारत में जाना जाता है। ये सभी साइबर अपराध के लिए ही इकठ्ठा हुए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से चार स्मार्ट फोन, एक की पैड, एक लैपटॉप के साथ पुलिस के हाथ ऐसे दो मोबाइल नंबर 7091473831 और 7450015794 का पता चला जिससे कि पूर्व में साइबर अपराध में इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 30/24 दिनांक 23/3/2024 धारा 419/420/467/468/471/34 एवं 66-सी 66- डी,आइ टी एक्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां बताते चलें कि जामताड़ा जिले के कर्मा टांड़ के फरार तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है जिससे कि एक बड़े रैकेट का पता लग सके। गौरतलब है कि महज चंद रोज पहले ही जामा थाना का प्रभार अजीत कुमार ने संभाला है और इससे पहले कि किसी के अरमानों को अपराधी चुना लगा पाते। पुलिस की तत्परता उसपर विराम लग गया। पुलिस की इस सफलता में एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार, प्रभाष कुमार वर्णवाल,सतीश चन्द्र रॉय, सुरेन्द्र मुर्मू और आरक्षी पुरूषोत्तम प्रसाद यादव का प्रमुख योगदान रहा।

Share this News...