वर्तमान सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय ‘विकास मेला’ का होना है आयोजन

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त ने मेला की तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

विकास मेला में लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का किया जाएगा वितरण, विभिन्न विभागों के स्टॉल में जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी*

जिला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भी शामिल होंगे विभिन्न योजनाओं के लाभुक-

29 दिसंबर को राज्य में वर्तमान सरकार का 1 साल पूरा होने जा रहा है। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अतिरिक्त पूर्वी सिंहभूम जिले में भी जिला स्तरीय विकास मेला का आयोजन टैगोर एकेडमी, साक्ची में किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला सभागार में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त द्वारा विकास मेला के तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत किया गया । उप विकास आयुक्त ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के शामिल होने के अतिरिक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भी जिले के लोग(लाभुक) शामिल होंगे। बैठक में रांची जाने वाले विभागवार लाभुकों की संख्या तथा इस बाबत किए जाने वाले आवश्यक व्यवस्था को लेकर चर्चा किया गया, जिला कल्याण पदाधिकारी को रांची जाने वाली टीम का नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। वहीं किन-किन विभागों से कितने लाभुक जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे इसकी संख्या संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को ब्रीफ किया गया।

विकास मेला में विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले परिसम्पत्तियों का वितरण/ शिलान्यास एवं उद्घाटन आदि पर विस्तार से विमर्श किया गया तथा सभी आवश्यक तैयारी को 28 दिसंबर, सोमवार की संध्या तक मूर्त रूप देने का निर्देश दिया गया। विकास मेला में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी जा जाएगी ।

इस अवसर पर अपर उपायुक्त, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, निदेशक एनईपी, निदेशक डीआरडीए, जिला योजना पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, मानगो नगर निगम/जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, तकनीकी विभागों के पदाधिकारी तथा अन्य उपस्थित थे।

Share this News...