मुंबई महाराष्ट्र की राजनीति लगातार करवट ले रही है। अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐलान किया है कि देवेंद्र फडणवीस डेप्युटी सीएम बनेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस पर मुहर लगाई। नड्डा ने फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि आज साबित हो गया कि बीजेपी के मन में सीएम पद की लालसा नहीं थी। हालांकि इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद कहा था कि वह सरकार का हिस्सा नहीं होंगे।
11वें दिन की शाम और सियासी फिल्म का क्लाइमेक्स। जगह मुंबई। काले माइक के सामने फडणवीस बोलते हुए और उनकी दायीं ओर सिर पर लाल टीका लगाए हाथ बांधे मौन बैठे शिंदे।
कुछ पुरानी बातें और फिर सीधे हीरो के नाम का ऐलान- ‘एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री। आज ही शाम साढ़े सात बजे शपथ लेंगे, वो भी अकेले। भाजपा उनका समर्थन करेगी। सरकार में शामिल भी होगी, लेकिन मैं सरकार से बाहर रहूंगा।’
ठीक 40 मिनट बाद जेपी नड्डा आए और बोले- फडणवीस बड़े दिल वाले हैं, वे सरकार में डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे। कुछ देर बाद शाह ने भी फडणवीस के नई सरकार में शामिल होने के बात पर मुहर लगा दी।
ये ऐसी घोषणा थी जिसने सभी न्यूजरूम की बनी-बनाई खबर बिगाड़ दी। सबने फडणवीस को मुख्यमंत्री लिख रखा था। हमने भी, खैर… इससे पहले गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई पहुंचे। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस उन्हें लेकर राज्यपाल से मिलने गए। और फिर सारा माजरा सामने आया।
शाह और नड्डा ने फडणवीस के सरकार में शामिल होने की पुष्टि की
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री की घोषणा और फडणवीस के सरकार में शामिल नहीं होने के ऐलान के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मीडिया के सामने आए और फडणवीस को बड़े दिल वाला नेता बताया। उन्होंने फडणवीस से गुजारिश की कि वे नई सरकार में शामिल हों और डिप्टी सीएम की कुर्सी संभालें। नड्डा ने इसके बाद कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का भी ये निर्देश है कि देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम पद की शपथ लें। इधर, नड्डा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी फडणवीस के सरकार में शामिल होने की पुष्टि की है।
शिंदे बोले- भाजपा ने बड़ा दिल दिखाया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने कहा- बाला साहेब के हिंदुत्व और राज्य के विकास के एजेंडे के साथ हम साथ आए हैं। हम पिछली सरकार में रहते हुए भी कुछ कर नहीं पा रहे थे। इसमें किसी का कोई स्वार्थ नहीं है। बड़ी पार्टी होते हुए भी बीजेपी ने मुझे मौका दिया। देवेंद्र जी ने बड़ा दिल दिखाया। इसके लिए देवेंद्र जी का शुक्रगुजार हूं। मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाहजी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का शुक्रगुजार हूं।