वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं डॉ.ओमप्रकाश गुप्ता सिविल सर्जन

कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के आगाज के अवसर पर वैक्सीनेशन सेंटर सदर अस्पताल, चाईबासा में टीका लगवाने के उपरांत जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आज काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि आज पूरे देश के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एवं झारखंड राज्य के लिए सूबे के मुख्यमंत्री श्री हेंमत सोरेन के गौरवमयी उपस्थिति में लोकार्पित तथा पश्चिमी सिंहभूम जिले में जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के दिशा-निर्देश में कोरोना से बचाव हेतु विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ है।

सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि यह टीका पुनः संयोजित विधि से तैयार किया गया है, जिसमें रिएक्शन नहीं होता है लेकिन रिएक्शन का अगर कोई भी दूरस्थ मामले भी आते हैं तो हम लोग उसके लिए तैयार हैं और इसके लिए चिकित्सक भी नामांकित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है और अवसर आने पर इसे सभी को

Share this News...