शनिवार को एमजीएम व टीएमएच में सौ-सौ लोगों को लगेगा टीका

कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण
उपायुक्त ने किया एमजीएम व टीएमएच में टीकाकरण सेंटर का जायजा
जमशेदपुर, 15 जनवरी (रिपोर्टर): शनिवार से देशवासियों के साथ राज्य व जिले के लोगों को कोरोना महामारी से राहत देने वाली कोरोना वैक्सीन देने का टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. पहले दिन एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल व टीएमएच में सौ-सौ स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोविशील्ड वैक्सीन लांच करेंगे. इसके साथ ही देशवासियों को कोरोना वैक्सीन ने का काम शुरू हो जाएगा.
शुक्रवार को उपायुक्त सूरज कुमार ने 16 जनवरीको पहले फेज में होने वाले कोरोना वैक्सिनेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने वैक्सीन को सुरक्षित रखे जाने संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण, वैक्सीनेशन व आब्जर्वेशन की व्यवस्था, आइस कंडीशङ्क्षनग की व्यवस्था व डाक्यूमेंटेशन की व्यवस्था की जानकारी ली. उपायुक्त ने कहा कि पहले फेज में हेल्थ केयर वर्कर को वैक्सिनेशन की शुरुआत 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. एमजीएम का साइट टू वे कम्युनिकेशन के लिए चिन्हित है इसके साथ ही टीएमएच में भी 16 जनवरी को वैक्सिनेशन की शुरूआत की जाएगी. कोरोना वैक्सीन की टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी हो गई है. वैक्सिनेटर का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है. पहले फेज में जिन्हे वैक्सिन दिया जाना है उन्हें भी चिन्हित किया जा चुका है, स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा बेस तैयार है. दूसरे फेज में फ्रंट लाइन वर्कर का वैक्सिनेशन होना है जिसका डाटा बेस तैयार हो रहा है वहीं तीसरे फेज में जैसा दिशानिर्देश मिलेगा उसके तहत काम किया जाएगा. सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल व टीएमएच में बने वैक्सीन सेंटर पर कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. टीकाकरण के लिए केन्द्र में तीन रूम बनाए जा रहे हैं जिसमें वेङ्क्षटग एरिया, वैक्सीनेशन रूम, ऑब्जर्वेशन रूम होगा.
——————
प्रधानमंत्री के लांच करने के साथ ही शुरू हो जाएगी टीकाकरण
सिविल सर्जन डा. आर एन झा ने कहा कि पहले फेज के पहले दिन एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल व टीएमएच में सौ-सौ लोगों को कोरेाना वैक्सीन दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कोविशील्ड वैक्सिनेशन लांच करेंगे जिसके बाद जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगायी जाएगी. उन्होंने कहा कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में सौ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. सुबह नौ बजे से साढ़े दस बजे तक प्रधानमंत्री कोरोना वैक्सीन को लेकर देशवासियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुनने के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में तैयारी की गई है. संभावना है कि प्रधानमंत्री कुछ लोगों से बातचीत भी कर सकते हैं. पहले दिन वैक्सीन लेने वाले को 28 दिनों के बाद वैक्सीन दोबारा दी जाएगी. एमजीएम व टीएमएच में सात-सात लोगों की नियुक्त किया गया जो लोगों को वैक्सीन देंगे. उन्होंने कहा कि सुबह में पुराना कुष्ठ विभाग में बने कोरोना वैक्सीन सेंटर से एमजीएम व टीएमएच में वैक्सीन भेजा जाएगा. इस मौके पर एसीएमओ व जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. साहिर पॉल आदि मौजूद थे.
——————-
जिले में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 97.08 प्रतिशत पहुंची
जिले में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर बेहतर होता जा रहा है. शुक्रवार को जिले में 17 कोरोना पॉजिटिव मिले जबकि 18 लोग संक्रमण मुक्त हुए.
शुक्रवार को जिले में 2473 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 17 पॉजिटिव मिले. जिले में 18 लोग संक्रमण मुक्त हुए. आरटी पीसीआर से 1280, ट्रूनेट मशीन से 386 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 307 लोगों की की गई. 1280 में 11, 386 में चार व 307 में दो लोग पॉजिटिव मिले. जिले में अब तक 17883 मरीज मिले हैं जबकि 17344 संक्रमण मुक्त हुए हैं. जिले में 163 संक्रमित बचे हैं. जिले की रिकवरी दर 97.08 प्रतिशत है जबकि राज्य की 97.97 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 96.50 प्रतिशत है.

Share this News...