कोरोना का हो चुका है कम्युनिटी स्प्रेड, हार्ट, शुगर व ब्लड प्रेशर के मरीज रहें अलर्ट: डा. राजन चौधरी

टीएमएच में बढ़ायी जा रही सुविधाएं,कोई भी ओमिक्रोन का मामला नहीं
जमशेदपुर, 14 जनवरी (रिपोर्टर): टीएमएच के मेडिकल सलाहकार डा. राजन चौधरी ने कहा कि शहर में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड यानी सामाजिक फैलाव हो चुका है इसलिए जो भी हार्ट, शुगर व ब्लड प्रेशर के मरीज हैं वे पूरी तरह से अलर्ट रहें. डॉक्टरों की सलाह लेते रहें व अपनी दवाएं नियमित लें. सरकार की ओर से जो भी कोरोना गाइडलाइन जारी किए गए हैं उसका पूरी तरह से पालन करें. फिलहाल ओमिक्रोन के मामले नहीं लेकिन हालात वैसी है.
शुक्रवार को टाटा स्टील की ओर से टेली कांफ्रेंसिंग में टीएमएच के मेडिकल सलाहकार डा. राजन चौधरी मीडिया से जुड़े. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. वहीं लगातार लोग ठीक भी हो रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए टीएमएच ने सुविधाएं भी बढ़ा दी है. लोगों की अधिक से अधिक जांच हो, इसके लिए पुराना एनटीटीएफ यानी सेफ्टी फॉर एक्सीलेंस में सुविधाएं की गई है. लोगोंं की आरटी पीसीआर व रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. पॉजिटिविटी दर में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले एक सप्ताह में 221 मरीज भर्ती हो चुके चुके हैं. जबकि पिछले सप्ताह 172 आए थे. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में 178 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि पिछले सप्ताह 44 हुए थे. उन्होंने कहा कि टीएमएच में अब तक 3.2 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई है जिनमें से 1.70 लाख का आरटी पीसीआर व 1.50 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह 1950 पॉजिटिव मिले हैं जबकि उससे पहले 1034 मिले थे. उन्होंने कहा कि पुराना केरला समाजम मॉडल स्कूल व ग्रेजुएट कॉलेज में 500 ऑक्सीजन बेड तैयार किए गए हैं. केएसएमएस बिल्डिंग में 42 लोगों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि टीएमएच में 11 महीने, चार वर्ष व 14 वर्ष के तीन बच्चे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक ओमिक्रोन के एक भी मरीज नहीं मिले हैंं. भुवनेश्वर स्थित जीनोम सिक्वेंस से जो भी रिपोर्ट आयी है उनमें एक भी ओमिक्रोन के मरीज नहीं हैं लेकिन जिस तरह से मरीजों की संख्या मिल रही है उससे स्थिति ओमिक्रोन जैसी बनी है. 28 दिसम्बर तक जो भी सैम्पल गया था उसकी रिपोर्ट आ चुकी. लगातार सैम्पल लेकर जीनोम सिक्वेंस गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड यानी सामाजिक फैलाव हो चुका है ऐसे में जो भी हार्ट , शुगर व ब्लड प्रेशर के मरीज हैं वे कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. डॉक्टरों से सलाह लेकर नियमित दवाएं लें. देश भर में ओमिक्रोन के कम मरीज मिले हैं लेकिन ओमिक्रोन मान कर इलाज किया रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली व दूसरी लहर केे बाद तीसरी लहर में देखा गया है है कि जो भी लोग दूसरी बीमारियों से ग्रसित होते हैं उन पर कोरोना का अधिक प्रभाव पड़ रहा है.
—————
झारखंड व ओडि़शा में किया स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर
टीएमएच में सलाहकार डा. राजन चौधरी ने कहा कि टाटा स्टील ने झारखंड व ओडि़शा में कोरोना के मामले को देख कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया है. झारखंड में झरिया, वेस्ट बोकारो व ओडि़शा के अलावा कलिंगानगर में जोडा में अस्पताल में 50-50 ऑक्सीजन बेड व 40 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की है.
————-
लोगों को बुखार, सर्दी, खांसी, सिर में दर्द हो तो रहें आइसोलेट
उन्होंने कहा कि कोरोना के बुखार, सर्दी, खांसी, सिर में दर्द लक्षण हैं. यदि लोगों में ये सभी लक्षण हैं तो खुद को आइसोलेट हो जाएं व डॉक्टरों से सलाह लेकर दवाएं लेनी शुरू कर दें. सात दिन खुद को परिवार से अलग रखें अंतिम तीन दिन बुखार नहीं आए तो नियमित दिनचर्या में आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि नियमित बुखार रहे तो कोरोना जांच कराएं.
———————-
अब टीएमएच के डॉक्टर देंगे मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी
टीएमएच में सोमवार से नई व्यवस्था शुरू की जा रही है जिसके तहत यदि कोरोना के मरीज टीएमएच में भर्ती हैं तो परिवार डॉक्टरों से अपने मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि परिजन नई व्यवस्था के तहत 1 ए में भर्ती मरीज के बारे में दोपहर 12 से एक बजे, 7 ए में सुबह 10 से 11 बजे व 7 बी में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में सुबह 11 से 12 बजे तक जानकारी ले सकते हैं.

Share this News...