बीजेपी कांग्रेस के बीच फोटो वार–काठमांडू के पब से जुड़ा राहुल का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की शेयर की तस्वीरें

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अपने दोस्त की शादी में शरीक होने नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे हैं. वीडियो में राहुल गांधी एक पब में नजर आ रहें हैं जिसमें कहा जा रहा है कि उनके साथ खड़ी मिस्ट्री गर्ल नेपाल में चीन की राजदूत हाउ यांकी है। हालांकि इन दावों की पुष्टि नहीं हो पाई है। दूसरी ओर इस वीडियो के सामने आते ही भाजपा हमलावर है तो वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं रही। बीजेपी के राहुल पर हमला बोलते ही कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की पुरानी तस्वीरें शेयर कर भरतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।

कांग्रेस की शेयर की गईं तस्वीरों में क्या है
इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने राहुल के वीडियो के जवाब में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की एक तस्वीर शेयर की। इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार में मंत्री रहे प्रकाश जावड़ेकर की भी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की फोटो शेयर करते हुए श्रीनिवास ने लिखा काफी समय पहले भारत में… पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, दिवंगत श्री अटल बिहारी वाजपेयी को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की पत्नी के साथ पेय पदार्थ के साथ देखा गया था। उस समय इसपर कोई विवाद नहीं हुआ। वह समय अलग था।

श्रीनिवास बीवी यहीं नहीं रुके। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर की भी एक फोटो शेयर की जिसमें वह एक शैंपेन की बोतल के साथा खुश दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस के युवा नेता श्रीनिवास ने जावड़ेकर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ पहचान कौन’?

पीएम मोदी की नवाज शरीफ के साथ की फोटो भी की शेयर
भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने इन दो तस्वीरों के अलावा पीएम मोदी की पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ की फोटो भी शेयर की है। श्रीनिवास ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि काठमांडू के एक निजी दौरे पर शादी कार्यक्रम में जाना अपराध है, और बिन बुलाए पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाना कट्टर देशभक्ति है?

राहुल के वायरल वीडियो पर हमलावर बीजेपी
राहुल गांधी के पब वाले वीडियो के वायरल होते ही भारतीय जनता पार्टी तुरंत एक्टिव हो गई। पार्टील के तमाम बड़े नेताओं ने इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट किए। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि रेग्युलर पार्टियां, छुट्टियां, निजी विदेश यात्राएं यह देश के लिए कोई नई बात नहीं हैं। एक आम नागरिक के तौर पर कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन जब एक सांसद, एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल का स्थायी मालिक जो दूसरों को उपदेश देता है।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि अभी तो पार्टी बची हुई है। संकट पार्टी पर है परिवार पर नहीं। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राजस्थान जल रहा है लेकिन राहुल गांधी पार्टी कर रहे हैं। राहुल पार्ट टाइम राजेनता नहीं है बल्कि पार्टी टाइम राजनेता हैं। ये पहली बार नहीं है। याद कीजिए उनका 26/11 के समय पार्टी मोड।

Share this News...