डूब रहे बैंक, जमीन में गाड़ कर रखें पैसा: सीएम

रामगढ़ की चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने कहा-पैसा लेकर गायब हो जाएंगे अैंक वाले
रामगढ़,24 फरवरी: अपना पैसा जमीन में गाड़ कर रखें, इसे बैंक में जमा ना करें। रामगढ़ उपचुनाव की एक चुनावी सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को यह सलाह दे दी। इस बयान के जरिए हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है। सीएम ने चुनावी सभा में भाजपा की नीतियों की खामियां गिनाते- गिनाते चुनावी सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा अपना पैसा बैंक में मत जमा कीजिए बैंक डूब रहा है।
मुख्यमंत्री ने क्यो कहा जमीन पर गाड़ कर रखें पैसा ?
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए हेमंत सोरेन ने कहा, ये लोग आपकी जेब पॉकेटमॉर की तरह काटने में लगे हैं। रामगढ़ के लोग खूब खेती करते हैं। वो दिन दूर नहीं जब ये लोग खेत में ही टैक्स लगा देगा। आपको पता भी नहीं चलता और आपका जेब कट जाता है। आज नमक, तेल सब की कीमत बढ़ गयी। इनके व्यापारी मित्र लोग पैसे का घोटाला करते हैं।
बैंक वाले आपका पैसा ले के गायब हो जायेंगे
देश की अर्थव्यस्था चरमरा गयी है। सभी बैंक वालों का हाथ- पैर कांप रहा है। मैं इसलिए शुरू से कहता था कि कि अपना पैसा बैंक में मत रखिएगा बैंक डूब रहा है। प्लास्टिक में भरकर इसे जमीन में गाड़ दीजिएगा। आपका पैसा कब बैंक वाला लेके गायब हो जायेगा पता भी नहीं चलेगा। हमारे बाप दादा बूढ़े बुजर्ग क्या करते थे, पुराने बक्सा में, चावल की बोरी में, कपड़ा के अंदर ही पैसा रख देते थे। कम से कम जितना रख देते थे उतना तो मिलेगा।
अपने विकास कार्य गिना रहे हैं सीएम हेमंत सोरन ?
मुख्यमंत्री के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है। रामगढ़ विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस की टिकट पर बजरंग महतो चुनाव लड़ रहे हैं। हेमंत सोरन एक के बाद एक कई चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनता के सामने अबतक किए गये अपने विकास के कार्यों का जिक्र कर रहे हैं। ज्यादातर सभाओं में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना संक्रमण और ईडी, आयकर की छापेमारी का भी जिक्र किया। उन्होंने यह भी
कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार ने हवाई चप्पल पहनने वाले मजदूरों को हवाई जहाज में बिठाकर राज्य ले आयी। दूसरी तरफ भाजपा सरकार लगातार यह कोशिश कर रही है कि सरकार को अस्थिर किया जाए।
क्या है चुनावी इतिहास
बिहार से अलग होने के बाद पहली बार यहां साल 2005 में विधानसभा चुनाव हुए थे। इस सीट पर आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी ने जीत हासिल की थी यह जीत 2005, 2009 और 2014 तक कामय रही । साल 2019 में जब चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह से सांसद बन गये। अपनी पत्नी सुनीता चौधरी को मैदान में उतारा. मगर इस सीट पर कांग्रेस की ममता देवी ने बाजी मार ली।

Share this News...