चांडिल । सरायकेला खरसवां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित बीरीगोड़ा में प्रत्येक वर्ष 20 जनवरी को टुसु मेला का आयोजन होता है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी मेला लगा और काफी संख्या में भीड़ जमा हुई। वहीं, जमकर अवैध शराब की बिक्री और जुआ खेल का आयोजन हुआ। लेकिन पुलिस – प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई हैं। बताया जाता है कि प्रत्येक वर्ष बीरीगोड़ा में लगने वाले टुसु मेला के संरक्षक बीरीगोड़ा निवासी दिलीप कुमार महतो हैं, लेकिन इस बार आयोजित मेले में दिलीप कुमार महतो की कोई भूमिका नहीं है। दिलीप कुमार महतो ने बाकायदा चांडिल पुलिस को लिखित जानकारी भी दी है। लिखित आवेदन में दिलीप कुमार महतो ने कहा है कि कोविड – 19 के प्रभाव को देखते हुए इस वर्ष 20 जनवरी को बीरीगोड़ा में आयोजित होने वाली मेला को स्थगित कर दिया गया है। क्योंकि इस मेले में काफी संख्या में भीड़ जुटती हैं, जिससे कोरोना फैलने की संभावना रहेगी। इसके चलते कमेटी ने मेला को नहीं लगाने का निर्णय लिया है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नियमों के विरुद्ध मेला लगाने की जानकारी मिली है। दिलीप महतो ने पुलिस से मेला के आयोजन पर रोक लगाने का मांग किया था। इसके बावजूद काफी संख्या में भीड़ जुटी और मेला भी लगा। मेले में हब्बा डब्बा का जुआ खेल और अवैध शराब की बिक्री हुई। मुर्गा पाड़ा का आयोजन भी हुआ, जिसमें लाखों रुपए का जुआ खेल हुआ। आज दोपहर करीब 12 बजे से शाम तक मेला चलता रहा, इसके बावजूद स्थानीय पुलिस – प्रशासन के अधिकारी अपने कार्यकाल में बैठकर आराम फरमाते रहे। बताया जाता है कि चांडिल क्षेत्र के कुछ स्थानीय लोगों ने भी फोन पर चांडिल पुलिस को मेला लगाने की जानकारी दी थी। पर, वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई। अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।