भूअर्जन की शिथिलता के कारण सड़क चौड़ीकरण कार्य में हो रहा विलंब

ग्राम सभा में प्रमाणित व सीओ के रिपोर्ट के बाद भी नहीं हुआ मुआवजा भुगतान

चांडिल : भू अर्जन विभाग की लापरवाही व शिथिलता के कारण एनएच 32 चौड़ीकरण कार्य पूरा होने में विलंब हो रहा हैं। नीमडीह प्रखंड अंतर्गत अदारडीह गांव में पान मुहम्मद के मकान का मुआवजा भुगतान नहीं होने के कारण सड़क चौड़ीकरण कार्य में विलंब हो रहा है। अदारडीह मौजा के खाता संख्या 346, खेसरा संख्या 1027 में निर्मित मकान का मुआवजा का दावा अदारडीह गांव निवासी पान मुहम्मद व हुंडरू-पाथरडीह गांव निवासी अनंत गोराई ने किया। लगभग चार महीने पहले यह विवाद अंचल कार्यालय व भू अर्जन कार्यालय तक पहुंचा। दोनों कार्यालय में इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। करीब एक महीना पूर्व नीमडीह के अंचल अधिकारी ने इसका फैसला करने की जिम्मेदारी ग्राम सभा को सौंप दी। 14 दिसंबर 2020 को अदारडीह में मुखिया प्रतिनिधि सुभाष सिंह के उपस्थिति में ग्राम प्रधान श्यामपद कुमार के अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में पान मुहम्मद के पक्ष में फैसला देते हुए सहमति पत्र लिखा। जिसमें स्पष्ट बताया गया है कि अदारडीह ग्राम वासियों द्वारा सर्वसम्मति से फैसला दिया गया कि पान मुहम्मद एवं उनके पूर्वज कई वर्षों से उक्त मकान पर निवास करते आ रहे हैं। पान मुहम्मद जिस मकान पर निवास करते आ रहे हैं उस मकान का खाता संख्या 346, खेसरा 1027 खरीदा जमीन है जो पान मुहम्मद के पिता साहेब हुसैन के नाम दस्तावेज संख्या 1463, दिनांक 15/03/1973 प्रमाणित कर रहा है।
उक्त रिपोर्ट नीमडीह के अंचल अधिकारी द्वारा भू अर्जन कार्यालय को तत्काल भेज दिया गया है लेकिन भू अर्जन पदाधिकारी के लापरवाही व शिथिलता के कारण अब तक मुआवजा भुगतान नहीं हुआ। मुआवजा राशि भुगतान नहीं होने के कारण अबतक मकान को नहीं तोड़ा गया है। इससे सड़क चौड़ीकरण कार्य भी धीमी हो गई हैं। जबकि, जिला प्रशासन बगैर मुआवजा राशि भुगतान किए ही पान मोहम्मद पर घर खाली करने का दबाव बना रहा हैं।

Share this News...