चांडिल की समस्याओं को लेकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिले सांसद संजय सेठ

फाटक संख्या केएस8 रेलवे फाटक के पास अंडर पास का निर्माण करने की मांग रखी

चांडिल :22 january रांची के सांसद संजय सेठ ने शुक्रवार को दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा से चांडिल स्थित रेलवे फाटक संख्या केएस 8 को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक रेलवे फाटक बंद नहीं करने को लेकर मुलाकात की। सांसद सेठ ने बताया पूर्व में भी इस संबंध में स्थानीय नागरिकों की समस्या को देखते हुए पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया था इसके बावजूद 6 जनवरी को बिना किसी सूचना के इस रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया है। अचानक फाटक बंद हो जाने से यहां के ग्रामीण व्यापारी सहित कॉलेज के छात्र छात्राओं को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जन हित को ध्यान में रखते हुए मैंने पूर्व में भी जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक फाटक खुला रखने का आग्रह किया था। परंतु अचानक फाटक बंद हो जाने से स्थानीय लोगों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सांसद सेठ ने बताया फाटक संख्या केएस8 के नजदीक पथ निर्माण विभाग झारखंड सरकार द्वारा एक सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। जिस पर अभी चांडिल के रेलवे रैक द्वारा कोयला,आयरन, और कई तरह के कच्चे माल की ढुलाई होती थी लेकिन अचानक फाटक बंद हो जाने से चांडिल रेलवे यार्ड भी काफी प्रभावित होता दिख रहा है। यहां के लोगों की जन भावनाओं को देखते हुए फाटक संख्या केएस8 के पास अंडर पास का निर्माण कराया जाए जिसे आम जनजीवन समान रह सके। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था होने तक इस फाटक को खोलने का निर्देश जारी करने का मांग किया।

Share this News...