सिदगोड़ा सेवा केन्द्र-ब्रह्माकुमारीज ज्योर्तिलिंग दर्शन मेला में उमड़ रहे श्रद्धालु

जमशेदपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, सिदगोड़ा सेवा केन्द्र की ओर से सिदगोड़ा टिनप्लेट हरिजन बस्ती मुखी समाज भवन में आयोजित तीन दिवसीय द्वादश ज्योर्तिलिंग आध्यात्मिक दर्शन मेला का आज दूसरा दिन रहा. इस मेले में सभी बारह ज्योर्तिलिंगों की आकृति स्थापित की गई है. इन ज्योर्तिलिंगों का दर्शन करने के लिये बस्तीवासियों व आसपास के लोगों का लगातार आना जाना हो रहा है. कल, 10 मार्च को संध्याबेला में इसका समापन होगा. कल ही शिव बारात भी निकाली जाएगी. आज शाम भव्य आरती का आयोजन किया गया, जिसमें असंख्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कल शाम 5 बजे इसका उद्घाटन हुआ था, जिसमें सिदगोड़ा के तत्कालीन थाना प्रभारी मनोज कुमार तिवारी और चमकता आईना के प्रबंध निदेशक बृजभूषण सिंह ने झंडोत्तोलन किया. आज महा आरती में सेवा केन्द्र की प्रमुख कर्ताधर्ता सुधा बहन के साथ अन्य महिलाओं ने भाग लिया, जिनमें श्रीमती मंजू सिंह, डा. अपराजिता सिंह आदि शामिल हुईं. पूरे कार्यक्रम का आयोजन सिदगोड़ा सेवा केन्द्र से जुड़ी बहनों ने कड़ी मेहनत और लगन से किया.

Share this News...