Bokaro,8 June:बोकारो स्टील सिटी सेक्टर-5 पुस्तकालय मैदान में वेदांता समूह द्वारा सौ बेड वाले अस्थायी अस्पताल वेदांता केयर्स फील्ड हास्पिटल का मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में वरचुअल माध्यम से सांसद पी. एन सिंह, वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, उपायुक्त राजेश सिंह समेत अन्य शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में जुटी हुई है। आज ही लातेहार जिले में नवनिर्मित आइसीयू वार्ड एवं पाइपलाइन आधारित ऑक्सीजन युक्त बेड का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य सेवाओं को उन जगहों पर पहुंचाने का काम किया,जहां के लोग उम्मीद छोड़ चुके थे कि उन्हें कभी बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया होगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण ने आंखें खोल दी है। कई पहलुओं पर हमें जानने – समझने का मौका मिला। जो कमियां थी उसे दूर कर हम आगे बढ़ रहे हैं। पिछले डेढ़ वर्ष से राज्य अपनी आंतरिक शक्तियों से बेहतर कर रहा है। कोरोना संक्रमण के पहले एवं दूसरे चरण -दोनों में अन्य राज्यों की तुलना में हमारी बेहतर स्थिति रही।
श्री सोरेन ने कहा कि हमारे अंदर काम करने का जज्बा है, क्षमता है, बावजूद हम अपनी दक्षता क्यों नहीं उभार पाएं, इस पर उन्होंने चिंता जताई। शुरूआत के दिनों में कोविड टेस्टिंग तक की सुविधा राज्य में उपलब्धता नहीं थी। हम टेस्ट के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर थे। कोविड सैंपल जांच भुवनेश्वर, कोलकाता, गुजरात जाता था। इन चुनौतियों को स्वीकार कर हम आगे बढ़े। आज सब सुविधाएं राज्य में व्यवस्थित है। कोविड के दूसरे चरण में निजी अस्पतालों का 80 – 90 फीसद साधन सरकार ने अधीन कर समुचित इलाज की व्यवस्था की। अब निजी अस्पताल भी सामान्य रूप में लौट रहे हैं। इसी क्रम में वेदांता समूह से भी कोविड मुद्दों पर चर्चा की जिसके बाद कंपनी द्वारा आज सभी सुविधाओं से लैस सौ शैय्या वाला बेड लोगों को समर्पित किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने समूह के प्रति आभार जताया। इससे केवल बोकारो जिले को ही नहीं, बल्कि धनबाद, गिरीडिह, रामगढ़ आदि आस – पास के जिलों को भी लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से कोल इंडिया, टाटा, बीएसएल आदि समूहों का सहयोग करेगी। हम एक – दूसरे के सहयोग से हर समस्या का समाधान करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री को उनके सतत आगे बढ़ने के ज़ज़्बे पर लेकर बधाई दी। कोरोना संक्रमण से संघर्ष की दिशा में आज एक कदम और आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया इस अस्पताल का बेहतर संचालन समूह सुनिश्चित करेगा।
वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण काल में मुख्यमंत्री की अगुवाई में राज्य के बेहतर करने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कोरनो के दूसरे चरण में पूरे देश को आक्सीजन देने के झारखंड सरकार के कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा हम राज्य सरकार के हर निर्णय के साथ है। सौ बेड वाले इस अस्पताल में बच्चों के लिए 40 बेड का विशेष वार्ड भी है। चेयरमैन ने वेदांता समूह द्वारा कुपोषण मुक्त समाज निर्माण के लिए संचालित नंद घर योजना की भी सीएम को जानकारी दी।