बिहार में बहार या बवाल ! पूर्व मुखिया का पति गाना सुनकर हुआ ‘आउट ऑफ कंट्रोल’, जानिए फिर क्या हुआ

Patna,22 Feb: बिहार में प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद हर्ष फायरिंग का सिलसिला जारी है. शादियों के इस सीजन में इन दिनों बिहार में इसको लेकर बवाल मचा हुआ है. ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स किसी शादी समारोह में डीजे की धुन पर जमकर नाच रहा है और पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इस मामले की जांच करने की बात कह रही है.

वीडियो में सात से आठ लोग नजर आ रहे हैं, सभी लोग जश्न में डूबे हैं. इसी बीच एक युवक पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगता है. चमकता आईना इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वायरल वीडियो सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौबेया गांव का है. वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि जो शख्स फायरिंग कर रहा है वह रामपुर पंचायत की पूर्व मुखिया का पति धर्मेंद्र कुमार है.

एसपी ने दिया जांच का आदेश
वायरल वीडियो के सामने आते ही रोहतास पुलिस सक्रिय हो गई है. एसपी ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है, ताकि पहचान कर कार्रवाई की जा सके. फिलहाल यह वायरल वीडियो इलाके में छाया हुआ है. इस संबंध में सासाराम के मुफस्सिल थानाध्यक्ष देवराज ने बताया कि रोहतास के एसपी आशीष भारती के माध्यम से उन्हें इस वायरल वीडियो की जांच की जिम्मेदारी मिली है. वह इसकी जांच कर रहे हैं. पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.विदित हो कि किसी को भी खुलेआम हर्ष फायरिंग की इजाजत नहीं है.

Share this News...