डुमरी में जेएमएम की बेबी देवी जीती,अन्य राज्यों के परिणाम का जाने हाल

छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम

देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर पांच सितंबर को हुए उपचुनाव का परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं। जेएमएम ने डुमरी उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है। बेबी देवी ने आजसू की यशोदा देवी को 17117 मतों से हराया है।इसमें यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, केरल की पुथुपल्ली, बंगाल की धुपगुड़ी, त्रिपुरा की धनपुर और बोक्सानगर और झारखंड की डुमरी सीट शामिल है। लोकसभा चुनाव से पहले उपचुनाव को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा ने तीन, कांग्रेस-टीएमसी और झामुमो ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है। यूपी को घोसी सीट पर सपा प्रत्याशी ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है। मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है। लोकसभा चुनाव से पहले उपचुनाव को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है

Share this News...