बागबेड़ा हत्याकांड का खुलासा दो गिरफ्तार, प्रयुक्त मोटरसाइकिल खून लगा पत्थर, कपड़े बरामद

जमशेदपुर 14 नवंबर संवाददाता बागबेड़ा नया बस्ती हरहरगुट्टू निवासी बबलू पात्रों हत्याकांड का आज एसएसपी प्रभात कुमार ने खुलासा किया उन्होंने बताया कि हत्याकांड में शामिल दो अपराधी करंडीह दुखू टोला निवासी तोपू गोप, सरजामदा टोला करंडीह निवासी सोनू नायक उर्फ कटारी विस्तार किया है जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या jh05bn0283 , और खून लगा पत्थर दोनों अभियुक्तों के खून लगे कपड़े बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर की शाम बबलू अपने मित्र मंगल मुंडा के साथ कीताडीह घड़ी में स्थित श्मशान घाट में शव यात्रा में शामिल होने के लिए गया था इसी बीच सड़क किनारे शौच कर रहा था जिसे ऐसा करते देख गिरफ्तार अभियुक्तों ने मना किया जिस बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट की घटना हुई थी। मारपीट के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गई थी। मंगल मंगल जख्मी हो गया था जिसके बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था घटना का उद्भेदन करने के लिए सीसीआर डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था टीम 24 घंटा के भीतर घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से उपर्युक्त सामान बरामद किए गए घटना में और भी शामिल थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। पकड़े गए दोनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास है 2020 में हलूदबनी निवासी शिव चरण उत्तराखंड में जेल जा चुके हैं इसके अलावा भी संगीन मामले थे बरामद की गई बाइक मेनाल की थी जिसके द्वारा बंधक में नीलेश तोपू उर्फ राहुल को दी गई थी जिससे मित्रता होने के कारण गिरफ्तार अभियुक्त तोपू ले गया था। गिरफ्तार करने में पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार महतो पुलिस अवर निरीक्षक राहुल सिंह रविंद्र कुमार सिंह सुरेंद्र कुमार सहायक अवर निरीक्षक सतीश कुमार पांडे संतोष लाल टूडू शामिल थे पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।

Share this News...