कुख्यात अखिलेश सिंह का भाई अमलेश सिंह रंगदारी केस में बरी, अखिलेश पहले ही हो चुका है बरी

जमशेदपुर
जमशेदपुर के कुख्यात अपराधी अखिलेश सिंह के भाई अमलेश सिंह को बड़ी राहत मिली है. गोलमुरी में रंगदारी के एक मामले में जमशेदपुर कोर्ट की प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्री प्रिया की अदालत ने अमलेश सिंह समेत अन्य को बुधवार को बरी कर दिया है. बरी होने वालों में अमलेश सिंह के अलावा कन्हैया सिंह, पंकज सिंह, करण सिंह, राजा, सुजीत सिंह समेत अन्य शामिल है. यह मामला 7 अक्टूबर 2010 का है. गोलमुरी वेस्टर्न करियर कंपनी से ₹30 प्रति टन माल के उठाव पर रंगदारी की मांग की गई थी. इस मामले में कंपनी के मैनेजर विनोद बोथरा ने कुख्यात अपराधी अखिलेश सिंह, अमलेश सिंह, सुजीत सिंह, करण सिंह, राजा, पंकज सिंह, कन्हैया सिंह समेत अन्य को आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्री प्रिया की अदालत में लगातार सुनवाई हुई, जिसके बाद अमलेश सिंह और अन्य को बरी कर दिया गया. अमलेश सिंह की ओर से उनकी पैरवी अधिवक्ता रंजन धारी सिंह कर रहे थे. वहीं इस मामले के अन्य आरोपी अखिलेश सिंह को कोर्ट ने पहले ही बरी कर दिया था. अखिलेश की ओर से उनके केस की पैरवी अधिवक्ता प्रकाश झा ने की थी. अमलेश सिंह अखिलेश सिंह का भाई है. 2017 में पुलिस ने अमलेश सिंह को ओडिशा से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसको जेल भेजा गया था. बाद में उसको जमानत मिल गई थी.

Share this News...