Bihar:रोहतास में मैट्रिक एग्जाम से पहले हिन्दी का पेपर वायरल, परीक्षा शुरु होने से पहले उत्तर बनाते दिखे स्टूडेंट्स

Patna,22 Feb: बिहार में मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन पर्चा आउट की खबर है. परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले ही पेपर छात्रों तक पहुंच गए. यह मामला रोहतास के बिक्रमगंज का है. पेपर वायरल होने के बाद कुछ छात्र सुबह 9.15 बजे वायरल पेपर के आंसर बनाते दिखे. हिन्दी का प्रश्नपत्र अब सोशल मीडिया पर भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. पेपर खत्म होने तक प्रश्नपत्र की पुष्टि नहीं हो सकी है, इसलिए चमका आईना फिलहाल इसे अफवाह मान रहा है.

बुधवार की सुबह बिक्रमगंज इलाके में विभिन्न परीक्षा केंद्रों के आस-पास छात्र सुबह से ही वायरल प्रश्न पत्र को हल करते दिखे. इतना ही नहीं वायरल प्रश्नों के उत्तर भी बन कर बाजार में आ चुके हैं तथा प्रश्न पत्र के साथ उसका उत्तर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

लीक होने का दावा
दावा किया जा रहा है की वायरल प्रश्नपत्र असली है तथा इसे लीक किया गया है. वायरल प्रश्न पत्र की प्रतियां व्हाट्सएप के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों तक भी पहुंच गई है. लेकिन प्रशासन का कहना है कि ऐसी घटना की सूचना नहीं है और न ही प्रश्नपत्र लीक हुआ है. अब देखना होगा कि यह वायरल प्रश्न पत्र कितना सही है? जिस तरह से परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र लीक होने की खबर आई है वह चौंकाने वाला है.

Share this News...