जमशेदपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के हर पहलुओं पर उठा रहे कदम : तरुण डागा

जमशेदपुर। टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तरुण डागा ने कहा कि जमशेदपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जो भी पहलुओं की जरूरत है उस पर कदम उठा रहे हैं। जुस्को बिजली, पानी की बेहतर सुविधा देने के साथ बेहतर सड़क, हरा भरा शहर बनाने को भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सर्किट हाउस एरिया में साइकलिंग ट्रेक बनाया जा रहा है। कदमा सुनारी लिंक एरिया में भी साइकलिंग ट्रेक तैयार किया गया है। इससे पहले टाटा पिगमेंट के पास साइकलिंग ट्रेक बनाया गया था। उन्होंने कहा कि जो भी काम होता है उसमें स्टेकहोल्डर की बड़ी भूमिका होती है उसमें उन लोगों को लगातार सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ईस्ट और वेस्ट एरिया में पार्क हरियाली से भरा क्षेत्र बनाने की योजना है। लोगों से अपील की कि जिस तरह से जाम की समस्या मिल रही है उससे निजात पाने के लिए हम लोगों को चाहिए कि जो पार्किंग क्षेत्र है वहां पर अपने-अपने वाहनों को लगाएं। कई जगहों पर सड़क चौड़ीकरण का काम लगातार जारी रहेगा।

Share this News...