T20 विश्वकप में दो बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज विराट कोहली

टी20 विश्वकप 2022 में भारतीय टीम टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली शानदार प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वे बल्लेबाज रहे. कोहली टी20 विश्वकप में दो बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस बार 6 मैचों में 296 रन बनाए. कोहली इससे पहले टी20 विश्वकप 2014 में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. कोहली ने इस बार शानदार प्रदर्शन कर ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली.
कोहली ने टी20 विश्वकप 2022 में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 6 मैचों में 4 अर्धशतक जड़े. इस दौरान कोहली ने 296 रन बनाए. वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. हालांकि इसके बावजूद उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब नहीं दिया गया. कोहली ने इस बार 25 चौके और 8 छक्के जड़े. अहम बात यह भी है कि वे इससे पहले भी टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रह चुके हैं. कोहली ने 2014 में यह कारनामा किया था.

गौरतलब है कि टी20 विश्वकप 2022 का फाइनल मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इसमें इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. टीम के शानदार खिलाड़ी सैम कर्रन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब दिया गया. उन्होंने इस अवॉर्ड को जीतने के बाद बेन स्टोक्स की तारीफ की. कर्रन ने कहा कि हम इस पल का आनंद ले रहे हैं. स्टोक्स ने मैच में बड़ी बाउंड्रीज़ खेली. उनकी भूमिका अहम रही.

टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

2007 – मैथ्यू हेडन
2009 – तिलकरत्ने दिलशान
2010 – महेला जयवर्धने
2012 – शेन वॉटसन
2014 – विराट कोहली
2016 – तमीम इकबाल
2021 – बाबर आजम
2022 – विराट कोहली

Share this News...