ट्रेनों से आने वाले यात्री भी मिल रहे कोरोना पॉजिटिव, आज रेलवे स्टेशन पर मिले 14 मामले


जमशेदपुर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वही बाहर से आने वाले रेलवे यात्री के पॉजिटिव मिल रहे। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर 14 कोरोना पॉजिटिव मिले जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई ।टाटानगर स्टेशन में शुक्रवार को हुई जांच में 14 यात्री कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाए गए हैं। टाटानगर स्टेशन पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की नियमित जांच की जा रही है। इस वर्ष ट्रेनों का परिचालन पूर्व की तरह जारी है। हर दिन सैकड़ों की संख्या में कई यात्री दूसरे राज्यों से पहुंच रहे हैं। ऐसे में कोरोना विस्फोट पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन की स्वास्थ्य विभाग की टीम की आेर से हर एक यात्री की कोविड जांच सुनिश्चित कर रही है। शुक्रवार सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से हावड़ा को जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस, अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली अहमदाबाद स्पेशल और हावड़ा से चलकर बड़बिल को जाने वाली जन शताब्दी स्पेशल ट्रेन से 205 यात्री टाटानगर स्टेशन पहुंचे। सिविल डिफेंस की मदद से सभी यात्रियों का शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए लाइन लगाकर उनके नाम, पता व मोबाइल नंबर सहित अन्य विवरण लिए गए। इसके बाद सभी की थर्मल स्कैनिंग के बाद कोविड जांच हुई। इसमें 14 यात्री पॉजिटिव पाए गए।

Share this News...