सडक दुर्घटना में कक्षा चार की छात्रा की मौत घटना की विरोध में ग्रामीणो किया डेढ़ घंटा एनएच 75 जाम, मौके पर पहुंचे विधायक विधायक सुखराम देंगे 50हज़ार

रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
कराईकेला थाना क्षेत्र के रॉची चाईबासा मार्ग के भरंडीया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मध्य विद्यालय भरंडीया की कक्षा चार की छात्रा नागी हेम्ब्रम (9) की मौत हो गई. घटना षुक्रवार षाम लगभग छै बजे की है. बताया जाता है कि बच्ची सडक किनारे खडी थी. इसी दौरान रॉची से चाईबासा की ओर तेज रफतार से जा रही एक ट्रक ओबरटेक करने के दौरान बच्च्ी को अपने चपेट में ले जिया. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन चालक वाहन लेकर फरारर हो गया. ग्रामीणो ने वाहन को पकडने के लिये पीछा किया लेकिन पकड नहीं पाया. दुर्घटना के बाद ग्रामीणो ने भरंडीया के समीप एचएच 75 जाम कर दिया.जिसके कारण दोनो ओर से वहनो की लंबी कतार लग गई. जाम के लगभग एक घंटे बाद कराईकेला पुलिस व विधायक सुखराम उरॉव घटना स्थल पहुंचे. तथा परिजनो को हर संभव सरकारी लाभ दिलाने का आष्वसान दिया. वहीं विधायक श्री उरॉव ने मृतक के परिजनो को 50 पचार हजार रुपये देने की बात कही. साथ ही मौके पर दस हजार रुपये दिया. वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवानन्द राम ने कहा कि सरकारी प्रक्रिया के तहत जो भी लाभ का प्रवधान है जल्द ही दिया जायेगा. इसके बाद ग्रामीणो ने जाम हटाया. पुलिस मृतक के षव को अपने कब्जे में लेकर पोष्टमाटम के लिये अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेज दिया. मृतक नागी हेम्ब्रम भरंडीया गांव की श्रीराम हेम्ब्रम की पुत्री है. मौके पर मुण्डा बाहराम हेम्ब्रम, सदानन्द होता, अरुप चटर्जी, पंकज गागराई, पंकज नायक, लालु महतो समेत काफी सख्या में ग्रामीण मौजुद थे.

Share this News...