रिम्स को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में क्रियाशील और शसक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा कदम, किडनी विभाग खुलने का रास्ता साफ

स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता पदभार संभालने के बाद से ही झारखंड में चिकित्सा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दृढ़ संकल्प लें चुके हैं।

इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के अनुशंसा पर लंबे इंतजार के बाद 13 स्पेशियलिस्ट डॉक्टर की सेवा रिम्स को मिली हैं। अब 3 किडनी के डॉक्टर मिलने से नेफ्रोलॉजी(किडनी विभाग) खुलने का रास्ता साफ हो गया है।

इसी क्रम में 9 असिस्टेंट प्रोफेसर, 1 प्रोफेसर, 1 एडिशनल प्रोफेसर, और 2 एसोसिएट प्रोफेसर का चयन किया गया है जो रिम्स में अपनी सेवा देंगे।

*अभी तक राज्य में नही थे किडनी के चिकित्सक*

राज्य गठन के बाद ही राज्य में किडनी का विभाग नही था, जिससे लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराना पड़ता था जिसका इलाज बहुत महंगा था, लेकिन नए चिकित्सकों के नियुक्ति होने से अब आसानी से इलाज हो जाएगा।

*इन डॉक्टरों की हुई नियुक्ति*

डॉ दीप्ति सिंह, एडिशनल प्रोफेसर,  ऐनेसथेसिया सुपरस्पेशलिटी

डॉ संजय कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, ऐनेसथेसिया सुपरस्पेशलिटी

डॉ अभिषेक रंजन, एसोसिएट प्रोफेसर, पेडियेट्रीक सर्जरी

डॉ शिवेंद्र सिंह, प्रोफेसर, नेफ्रोलॉजी

डॉ प्रज्ञा पंत,  असिस्टेंट प्रोफेसर,  नेफ्रोलॉजी

डॉ प्रेम शंकर पटेल, असिस्टेंट प्रोफेसर, नेफ्रोलॉजी

डॉ गौरव चतुर्वेदी, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्लास्टिक सर्जरी

डॉ विक्रांत रंजन, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्लास्टिक सर्जरी

डॉ प्रिता नाज दुबराज, असिस्टेंट प्रोफेसर, न्यूनेटालॉजी

डॉ जय प्रकाश, असिस्टेंट प्रोफेसर,  क्रिटिकल केयर

डॉ सुदिप्तो बनर्जी, असिस्टेंट प्रोफेसर, क्रिटिकल केयर

डॉ लाल चंद टुडू, असिस्टेंट प्रोफेसर, क्रिटिकल केयर

Share this News...