*माननीय उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर डीआईजी, कोल्हान की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ बैठक*

*माननीय उपराष्ट्रपति का 17 फरवरी को जमशेदपुर आगमन*

*जिला प्रशासन द्वारा रविवार 16 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा मॉक ड्रिल*

माननीय उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू के जमशेदपुर आगमन को लेकर आज डीआईजी कोल्हान श्री कुलदीप द्विवेदी की अध्यक्षता में जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी शामिल हुए। माननीय उपराष्ट्रपति के आगमन एवं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ ही टाटा स्टील के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया गया। उपराष्ट्रपति के शहर आगमन के पश्चात मिनट 2 मिनट कार्यक्रम पर गहनता से विमर्श किया गया एवं हर पहलू पर सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से चर्चा की गई। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के साथ सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एयरपोर्ट, एक्सएलआरआई सेंटर फॉर एक्सीलेंस पर अग्निशमन गाड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी वहीं आपात स्थिति में टाटा मेन हॉस्पिटल में चिकित्सा के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले लोग सभागार में अपना स्थान ग्रहण कर लें यह सुनिश्चित किया जाएगा। माननीय उपराष्ट्रपति के जमशेदपुर आगमन पर सबसे पहले एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारियों द्वारा स्वागत के पश्चात रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में उपराष्ट्रपति द्वारा पौधारोपण एवं आर्काइक का भ्रमण के पश्चात एक्सएलआरआई सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना है। तत्पश्चात माननीय उप-राष्ट्रपति राम मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगें। उपराष्ट्रपति के जमशेदपुर आगमन पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से जुबली पार्क को 17 फरवरी को बंद रखा जाएगा।
बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, सीनियर डीएसपी स्पेशल ब्रांच के साथ ही टाटा स्टील के उपाध्यक्ष श्री ऋतुराज, श्री अभय नारायण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

*=======================*

*# Team PRD EastSinghbhum, Jamshedpur*

Share this News...