मंदिर बहीं बनायेंगे और तारीख भी बतायेंगे- अमितशाह बोले, अपनों के बीच छुपे मीर जाफर जैसे गद्दारों को पहचानें

गोड्ड़ा 16 दिसंबर:- अमित शाह ने कहा कि अपनों के बीच छुपे हुए मीर जाफर को पहचानें। उन्?हें ऐसा करार जवाब दें कि वे आपको बरगलाने की जुर्रत न कर सकें। शाह ने संताल के आदिवासी सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि जैसे उन्होंने अंग्रेजों को खदेडऩे के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी, वह आजादी की लड़ाई में सदैव याद रखा जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को झारखंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कई दशकों तक पहाड़?ियों ने जुल्?मी व्?यवस्?था के खिलाफ संघर्ष किया। तब मीर जाफर ने गद्दारी कर भारत में अंग्रेजों को बसाया था। ऐसी नौबत फिर न आए इसलिए कमल के निशान पर एक-एक वोट देकर भाजपा को जिताएं।
शाह बोले, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, 4 माह के अंदर आसमान को छूता हुआ भव्य राम मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है। मैं झारखंड की जनता को कहने आया हूं कि जिस नरेन्द्र मोदी जी ने देश की सुरक्षा को मजबूत करने का काम किया, उनके हाथ मजबूत करने के लिए आप कमल के निशान का बटन दबाएं।
शाह ने जनसभा में लोगों से जुड़ाव करते हुए कहा- मित्रों, हेमंत कांग्रेस की गोद में बैठकर मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। जब झारखंड के निर्माण के लिए गोलियां चल रही थीं, तब शासन में कौन था। हेमंत जी आपको याद न हो तो अपने पिता गुरुजी से पूछ लेना। तब कांग्रेस और राजद के लालू यादव सरकार में थे। शर्म करो सत्?ता के लिए इतने नीचे मत गिरो। झारखंड राज्?य की रचना तब हुई जब केंद्र में कमल फूल की सरकार बनी। पिछले पांच साल में झारखंड के अंदर मोदी जी और रघुवर जी ने विकास की गंगा बहाई। उन्?होंने कहा राहुल बाबा, इधर-उधर घूम रहे हैं, हेमंत जी भी उनके कंधे पर बैठकर घूम रहे हैं कि मैं मुख्यमंत्री बन जाऊंगा। मैं पूछना चाहता हूं, दस साल तक आपकी सरकार थी, सोनिया, मनमोहन की सरकार थी आपने क्या किया झारखंड में? मेरी तरह यहां की जनता को हिसाब दें।
शाह ने कहा कि झारखंड में जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाकर हमने अपने आदिवासियों की जिंदगी सुरक्षित की। सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए शाह ने कहा कि हमने स्?वास्?थ्?य के क्षेत्र में एम्?स और मेडिकल कॉलेज बनाकर गरीब आदमी की चिंता की। जबकि हेमंत राहुल बाबा के कंधे पर बैठकर सीएम बनते घूम रहे हैं। हेमंत साहिबगंज, पाकुड़ में आकर अपना हिसाब क्?यों नहीं देते। अगर वो वोट मांगने आए, तो उनसे हिसाब मांगो। मोदी सरकार ने पांच साल में तीन लाख करोड़ रुपए झारखंड को दिए, जबकि कांग्रेस सरकार ने पांच साल में 55 हजार करोड़ रुपये दिए।
अमित शाह ने कहा कि भीड़ इतनी जोर से आवाज लगाए कि राहुल बाबा तक दिल्ली में आवाज पहुंचे। अनुच्छेद 370 जाते ही अपना कश्?मीर हमेशा के लिए भारत माता का अभिन्?न अंग बन गया है। ये कहते हैं कि झारखंड को कश्?मीर से क्?या मतलब है, राहुल बाबा अपनी आंखों से इटालियन चश्?मा क्?यों नहीं उतारते। वे कहते हैं कि देश की सुरक्षा से हमारा क्?या मतलब। आप सब बताओ कि कैसे मौनी बाबा की सरकार में आलिया-मालिया-जमालिया हमारी सीमा में घुसते थे। इस बार 56 इंच के मोदी जी से जब आतंकियों का पाला पड़ा, तो हमने घुसकर उनको अंदर तक मारा। आप बताओ कि देश की सुरक्षा कैसे हमारा मुद्दा नहीं है।
शाह ने कहा कि कांग्रेस न विकास कर सकती है, न देश को सुरक्षित कर सकती है और न देश की जनता की जन भावनाओं का सम्मान कर सकती है। अब मैं एक नई बात देख रहा हूं कि राहुल बाबा पूछते हैं कि कश्मीर की बात आप झारखंड में क्यों कर रहे हो? राहुल बाबा आपको मालूम नहीं है कि झारखंड के सैकड़ों युवाओं ने कहीं सीआरपीएफ, बीएसएफ और सेना में कश्मीर को बचाने के लिए बर्फीली चोटियों पर अपना खून बहाया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड ने 14 में से 12 सीटें मोदी जी को दे दी और संसद के पहले ही सत्र के अंदर जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35्र को उखाड़ फेंकने का काम मोदी सरकार ने कर दिया।
अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्?या पर फैसला दिया। सौ साल से हमारी मांग थी कि आयोध्या में भव्य राम मंदिर बने। अब चार महीने में हम वहां भव्य राम मंदिर बनाएंगे। लेकिन कांग्रेस पार्टी, जो न विकास कर सकती है, सुरक्षा नहीं कर सकते, जन सम्?मान नहीं दे सकते। मुझे बताओ पाकुड़ वाले वोट देने जाओगे तो क्?या करोगे। भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे के साथ अमित शाह ने अपना संबोधन खत्म किया।

Share this News...