भाजपा : सांगठनिक विस्तार को लेकर बनी नयी रणनीति, 513 मंडल में चुने जायेंगे नये अध्यक्ष, जिलावार रिपोर्ट तलब

रांची : विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद भाजपा सांगठन को दुरुस्त करने में जुट गयी है़ प्रदेश में संगठन की जमीन फिर से तैयार की जायेगी़ राज्य के सभी 513 मंडल में नये अध्यक्ष चुने जायेंगे़ प्रदेश पदाधिकारी जिलावार कैंप कर प्रदेश कमेटी को समीक्षा रिपोर्ट सौपेंगे़ पिछले दिनों प्रदेश के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के साथ प्रमुख संगठनकर्ता दीपक प्रकाश, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा सहित कई पदाधिकारियों की बैठक हुई़ इसमें नयी कमेटी बनाने को लेकर मंथन किया गया़

प्रदेश के पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी है कि मंडलवार पैनल तैयार करे़ं हर मंडल से तीन नाम प्रदेश कमेटी को भेजना है़ इसमें किसी एक नाम पर मंडल अध्यक्ष को लेकर सहमति बनायी जायेगी़ मंडल स्तर पर सांगठनिक स्वरूप तैयार करने के बाद पार्टी बूथ स्तर की ओर आगे बढ़ेगी़ बूथ कमेटियों का पुनरीक्षण किया जायेगा़ चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के आधार पर बूथवार समीक्षा की जायेगी़ समीक्षा के बाद बूथ कमेटी की मजबूत संरचना खड़ा करने की रणनीति है़

प्रदेश पदाधिकारियों को मंडलवार पैनल बनाने की जिम्मेवारी

जिला में प्रवास कर करेंगे रायशुमारी : प्रदेश के पदाधिकारियों को जिला में प्रवास करने को कहा गया है़ जिला में प्रवास कर पदाधिकारी प्रमुख कार्यकर्ता के साथ रायशुमारी करेंगे़ जिला स्तर पर पार्टी के प्रदर्शन से लेकर संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगे़ प्रदेश कमेटी को प्रवास में गये पदाधिकारी रिपोर्ट सौंपेगे़

कोल्हान-संताल परगना में पार्टी का रहा खराब प्रदर्शन : संगठन को दुरुस्त करने में कोल्हान और संतालपरगना पर विशेष जोर होगा़ कोल्हान और संताल परगना में पार्टी का बहुत बेहतर प्रदर्शन नहीं हो सका.

कोल्हान में तो सुपड़ा साफ हो गया था़ ऐसी परिस्थिति में इन इलाके में संगठन के विस्तार की मजबूत रणनीति बनायी जायेगी़ पदाधिकारियों के जिला प्रवास के बाद इस इलाके में संगठन का व्यापक स्वरूप खड़ा किया जायेगा़

1932 के खतियान पर कांग्रेस- राजद स्टैंड साफ करे : दीपक

रांची : भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा है कि स्थानीय नीति में 1932 के खतियान को लेकर झामुमो की घोषणा पर सरकार में शामिल घटक दल कांग्रेस और राजद को अपनी राय साफ करनी चाहिए़ राज्य की जनता को इस मुद्दे पर सरकार द्वारा फिर से दिग्भ्रमित किया जा रहा है़ श्री प्रकाश ने कहा कि सरकार घोषणाओं पर अमल करने के बजाय जनता की भ्रमित कर रही है़

Share this News...