पुलवामा की बरसी पर चिलगु में मनाया गया शहीद दिवस, जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

रवि सेन
चांडिल: एक साल पुर्व 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए भारतीय जवानों की बरसी के अवसर पर शुक्रवार को चिलगु में श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान चिलगु में वीर शहीदों की यादों में शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. चिलगु के नवयुवकों ने शहीद दिवस पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान सभी ने बारी बारी से शहीदों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट मौन रखकर उन्के आत्मा के शांति कि कामना किया. इस अवसर पर समाजसेवी प्रताप महतो, चिलगु पंचायत के मुखिया नरसिंह सरदार, ग्राम प्रधान कामदेव दास, देवराज महतो, दुर्याघन गोप, बिबेक गोप, कालीया गोप, ष्यामा पद सिंह, भुष्ण चंद्र महतो, नरेन्द्रनाथ महतो आदि उपस्थित थे.

Share this News...