पाकिस्तान / सिंध प्रांत में हिंदू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया, तीन दिन में यह दूसरा मामला लड़की को सिंध प्रांत के सुक्कुर स्थित उसके कॉलेज से अगवा किया गया

 

इससे पहले पंजाब में गुरुद्वारे के एक ग्रंथी की लड़की को अगवा कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया था।
इस्लामाबाद पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रेणुका कुमारी नाम की एक हिन्दू लड़की को अगवा कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला शनिवार को सामने आया। पाक में हिंदुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाले ऑल
पाकिस्तान हिन्दू पंचायत संगठन ने फेसबुक पोस्ट में इसका दावा किया है।
इससे पहले पिछले गुरुवार को पंजाब प्रांत से भी ऐसा ही मामला सामने आया
था।
रेणुका को सिंध प्रांत के सुक्कुर स्थित उसके कालेज इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (आईबीए) से अगवा किया गया। वह बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन कर रही थी। लड़की 29 अगस्त को अपने घर से
कॉलेज के लिए निकलने के बाद से लापता है। अभी तक लड़की अपने परिजनों के पास नहीं लौटी है।
लड़की के पीटीआई कार्यकर्ता के घर पर होने की आशंका
लड़की के भाई विनेश ने न्यूज एजेंसी को बताया कि उसकी बहन अपने साथ पढ़ने वाले बाबर अमन से प्रेम करती थी और शादी करने के बाद अब वह दोनों सियालकोट में हैं। सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि लड़की
फिलहाल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता मिर्जा दिलावर बेग के घर पर है। इसी क्रम में पुलिस ने अमन के भाई को शनिवार की रात
गिरफ्तार कर लिया।

तीन दिन में पाकिस्तान में यह दूसरा मामला
इससे पहले, पंजाब प्रांत स्थित एक गुरुद्वारा के ग्रंथी की लड़की को बंदूक दिखाकर अगवा करने और उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला भी सामने
आया था। जगजीत कौर के पिता और भाई ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पंजाब के गवर्नर से मुलाकात कर उसे वापस घर लाने में मदद मांगी थी।
सामने आया पाकिस्तान का दोहरा मापदंड
मौजूदा समय में पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत में अल्पसंख्यकों
के साथ भेदभाव होने का आरोप लगाया है। विशेषकर जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद
370 हटाने के बाद से ही लगातार पाकिस्तान वहां पर मुस्लमानों के साथ अत्याचार होने की बात कह रहा है। ऐसे में इन दो मामलों के सामने आने से पाकिस्तान का दोहरा मापदंड सामने आया है।

Share this News...