डीवीसी केटीपीएस का दीपावली उत्सव समारोह

कोडरमा 18अक्टूबर
डीवीसी कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन (केटीपीएस) में दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह के दौरान रुद्र मंदिर परिसर एवं चिल्ड्रन पार्क में पाँच हजार से अधिक दीयों का अलोकिक प्रकाश फैलाया गया, जिनसे भगवान गणेश, स्वस्तिक और भारत के सुंदर आरेख सजाए गए।

रुद्र मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी सजावटी रोशनियों से जगमगाया गया, जबकि रंगीन कंदीलों ने आकाश को आलोकित कर दिया। उत्सव का समापन चमकदार आतिशबाज़ी के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को उल्लास और आनंद से भर दिया।

इस भव्य आयोजन का मार्गदर्शन एवं संयोजन मनोज कुमार ठाकुर, मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख, डीवीसी केटीपीएस के सान्निध्य में किया गया तथा इसमें अमन ज्योति, महाप्रबंधक आलोक कुमार, उपमहाप्रबंधक; मनोज कुमार, उपमहाप्रबंधक; प्रभाकर कुमार; नीरज कुमार; आनंद राज; नवल किशोर एवं पूरी केटीपीएस टीम का अमूल्य सहयोग रहा।

Share this News...