टाटा मोटर्स की बिक्री सितंबर में 48 प्रतिशत घटी

नयी दिल्ली,1 अक्तूबर : टाटा मोटर्स की कुल बिक्री सितंबर में 48 प्रतिशत घटकर 36,376 वाहन रही। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 69,991 वाहन बेचे थे। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। समीक्षावधि में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 50 प्रतिशत गिरकर 32,376 वाहन रही जो पिछले साल सितंबर में 64,598 वाहन थी। इसमें यात्री वाहन की घरेलू बिक्री 8,097 वाहन रही जो पिछले साल की इसी अवधि की 18,429 वाहन की बिक्री से 56 प्रतिशत कम है। कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा कि सितंबर में उद्योग की बिक्री में गिरावट का रुख जारी है। महीने के आखिर में हमें ग्राहकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री सितंबर में 24,279 वाहन रही। यह सितंबर 2018 की 46,169 वाहन बिक्री के मुकाबले 47 प्रतिशत कम है। कंपनी का वाणिज्यिक वाहन निर्यात इस अवधि में 27.6 प्रतिशत घटकर 3,800 वाहन रहा जो पिछले साल इसी माह में 5,250 वाहन था।

Share this News...