झिमड़ी में सप्तम दिवसीय भागवत् परायण का आयोजन

रवि सेन
चांडिल: नीमडीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी गांव में प्राचीन कालीन हरि हर मंदिर मंढप परिसर में श्री मदभागवत् परायण पाठ का आयोजन किया जाएगा. शनिवार को झिमड़ी स्थित शंख नदी के तटस्थ से कलशयात्रा निकाली गई तथा रात्रि में गंधदिवस व अधिवास का आयोजन कर पाठ की शुभारंभ कीया गया. 23 फरवरी से 29 फरवरी तक लगातार सात दिनों तक चलने वाली इस महायज्ञ में हर दिन अलग-अलग पंडित प्रवचन देंगे. श्रीश्री राधाकुंड वृंदावन से आगत पंडित परीक्षित दास, श्री अनंत दास, श्री गौर हरिदास, श्री कमलाकांत चक्रवर्ती, आदि एवं साथी शिल्पी, गायक-गायिका प्रमुख शास्त्रीय प्रवचन कर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है. जागरण रात्रि 29 फरवरी को कलश विसर्जन के साथ इस महायज्ञ की पुर्णआहुती होगी.

Share this News...