झारखण्ड राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक अनिल पाल्टा देशभर में बेस्ट टैलेंटेड आइपीएस चुना गया

*झारखण्ड राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक अनिल पाल्टा (बैच-1990) को देशभर में बेस्ट टैलेंटेड आइपीएस के तौर पर चुना गया है. जिनकी बचपन की पढ़ाई बोकारो के सनजेवीयर स्कूल से हुई है इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख अरविंद कुमार को सबसे प्रभावशाली पुलिस पदाधिकारी का स्थान दिया गया है*. देश समाज की सुरक्षा और शांति में पुलिस वालों का योगदान सबसे अहम् माना जाता है. देश भर में लॉक डाउन की स्थिति के बावजूद उनकी भूमिका शानदार है. इसी परिप्रेक्ष्य में एशिया पोस्ट सर्वे एजेंसी ने अपने सर्वे में देश के ऐसे आइपीएस अधिकारियों की एक सूची जारी की है.
जो अपने कार्यों और प्रयासों से लोगों के जीवन में सुरक्षा की भावना बढ़ाने, समाज में सौहार्द्र स्थापित करने और सकारात्मक संभावनाओं को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट द्वारा कराये गए सर्वे “अमन चैन के लिए प्रतिबद्ध उत्कृष्ट आइपीएस सर्वे 2020” में देश भर से कुल 25 पुलिस पदाधिकारियों को इसमें जगह दी गयी है.

Share this News...