जुबली पार्क बंद मगर आवाजाही के लिए रास्ता खुला

लोगों को सहूलियत

जमशेदपुर : राज्य के पार्कों को बंद करने का आदेश झारखंड सरकार द्वारा दिए जाने के बाद स्थानीय जुबली पार्क को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया था. पार्क के साकची व सोनारी छोर के दोनों गेट बंद थे. वहां से आने जाने पर भी मनाही थी, लेकिन दोपहर लगभग 1 बजे के बाद दोनों छोर के गेटों को खोल दिया गया, जिससे लोगों को इस एक ओर से दूसरी ओर आने जाने में सहूलियत हो रही है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है कि गेट यूं ही हमेशा खुला रहेगा या फिर बंद किया जा सकता है. वैसे कोरोना की रोकथाम के प्रयास लगातार पार्क के अंदर चल रहा है. माइक से लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन मानने का की अपील हो रही है. पार्क के अंदर मेन रोड को छोड़कर किसी भी और जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं हालांकि मनाही के बावजूद कुछ लोग पार्क के अंदर घूमते देखे गए.

Share this News...