जमशेेदपुर मेेें बढ़ती जा रही डेेंगू मरीजों की संख्या

जमशेेदपुर, 29 सितम्बर (रिपोर्टर): शहर मेें डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. डेेंगू केे मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. अब न्यू बाराद्वारी में भी डेंगू अपना पैर पसार चुका है. एक दर्जन से अधिक मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. काशीडीह स्थित रामलीला मैदान के समीप रहने वाले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, आईएमए केेपूर्व अध्यक्ष सह फिजिशियन डा. आर एल अग्रवाल नेे कहा कि उनके पास बीते एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक डेंगू के संदिग्ध मरीज इलाज कराने पहुंचे, जिनका जांच कराने पर कार्ड टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं न्यू बाराद्वारी निवासी डा. निर्मल कुमार के पास भी डेंगू के प्रतिदिन चार से पांच मरीज आतेेे हैैैं, जिले में अब तक डेंगू के 105 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. ए के लाल ने बताया कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में जिला मलेरिया व फाइलेरिया विभाग की टीम घर-घर जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है और लोगों को जागरूक भी कर रही है। खुद लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है.

Share this News...