चीन में एक विदेशी खिलाड़ी को वहां के राष्ट्रीय ध्वज की ओर नहीं देखना महंगा पड़ा

भारत में राष्ट्रवाद को धर्म के चश्मे से देखा जाता है। यह राजनीति का हिस्सा बनता जा रहा है लेकिन चीन में एक विदेशी खिलाड़ी को वहां के राष्ट्रीय ध्वज की ओर नहीं देखना महंगा पड़ा। राष्ट्रगान के दौरान झंडे की तरफ नहीं देखने पर फ्रांस के खिलाड़ी पर कार्रवाई की गयी और एक लाख रु. का जुर्माना लगा है। खेल शुरू होने के पहले राष्ट्र गान के दौरान वह झंडे की तरफ न देखकर अपना सिर झुकाए हुए थे यह खिलाड़ी चाइनीज बास्केटबॉल एसोसिएशन (सीबीए) से जुड़ा है। पिछले साल ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी को सजा दी गई थी, उन पर एक गेम का बैन लगाया गया था

Share this News...