एमएनपीएस की शिक्षिका ने बढ़ाया शहर का मान

‘मिसेज इंडिया वन इन मिलियन’ में चुनी गई झारखंड-ओड़िशा की एम्बेसडर

जमशेदपुर, 27 दिसंबर : शहर के मोतिलाल नेहरु पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) की शिक्षिका सुचिस्मिता चक्रवर्ती ने ‘मिसेज इंडिया वन इन मिलियन’ प्रतियोगिता में झारखंड ओडि़सा की एंबेसेडर का ताज जीतकर लौहनगरी का मान बढ़ाया. उक्त आयोजन टिस्का पेगेंट की ओर से नई दिल्ली में आयोजित किया गया था, जहां उन्हें ताज पहनाया गया. इसके लिये उन्हें कई कठिन राउंड से गुजरना पड़ा.
श्रीमती चक्रवर्ती सहित कुल 30 प्रतिभागी फाइनल में प्रवेश पाई थीं, जिसके लिये अलग-अलग उम्र हेतु तीन वर्ग में उन्हें विभक्त किया गया था. सुचिस्मिता ने क्लासिक वर्ग में स्टेट एंबेसेडर का खिताब जीतने में कामयाब हुईं. लगभग चार दिनों तक सभी प्रतिभागियों को फिटनेस, ब्रेन टैलेंट, एंटरटेनेमेंट, वॉक, ड्रेस सेंस, ओरिएंटेशन सहित कई राउंडों की तैयरी होती रही. उन्हें जांचने-परखने के लिये 9 निर्णायकों की टीम थी. प्रतिभागियों के प्रदर्शन में निखार लाने के लिये कई कार्यशालाएं भी आयोजित की गई, जहां उन्हें प्रतियोगिता की बारीकियों से अवगत कराया गया. कदमा रामनगर निवासी सुचिस्मिता वर्तमान में रोटरी क्लब दलमा के साथ भी जुड़ी हुई हैं तथा उनके पति टाटा स्टीलकर्मी हैं. सुचिस्मिता बताती हैं कि झारखंड की प्रत्येक महिलाओं में काफी टैलेंट है, जरुरत है उसमें निखार लाने की. अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास के सहारे विवाहित महिलाएं भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकती हैं.

Share this News...