उर्दू, बंगला एवं ओड़िया स्कूलों व शिक्षकों की दशा सुधारने का पत्र शिक्षा मंत्री को सौंपा

रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
रांची विधान सभा सभागार में कुड़मी समाज की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री जगरनाथ महतो को मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन चक्रधरपुर की ओर से दो मांगपत्र सौंपे गये. जिसमें पश्चिमी सिंहभूम जिले के उर्दू, बंगला एवं ओड़िया स्कूलों एवं उक्त भाषाओं के शिक्षकों की दशा सुधारने का आग्रह किया गया. अंजुमन के अध्यक्ष मो तजम्मुल हुसैन एवं मुख्य संरक्षक हाजी अरशद अहमद खान द्वारा दिये गये मांग पत्र में कहा गया है कि पश्चिमी सिंहभूम जिला में भाषाई स्कूल व शिक्षकों की दशा बिगड़ गई है. उर्दू, बंगला एवं ओड़िया भाषा के स्कूलों व शिक्षकों के साथ नाइंसाफी हो रही है. पूर्व से भाषाई स्कूलों में उसी भाषा के शिक्षक ही पदस्थापित थे. लेकिन पूर्व की सरकार ने युक्तिकरण के नाम पर भाषाई स्कूलों एवं भाषाई शिक्षकों का अस्तित्व मिटाने का काम की है. जिस कारण पश्चिमी सिंहभूम जिले में भाषाई स्कूलों की स्थिति काफी खराब है. पूर्व की सरकार को संज्ञान में देने के बावजूद उर्दू, बंगला एवं ओड़िया भाषाई विद्यालय व शिक्षकों की परेशानी का हल नहीं निकाला गया. मंत्री को बताया गया कि युक्तिकरण में भाषाई विद्यालय एवं शिक्षक की अलग सूची नहीं रखी गई थी. जिस कारण भाषाई शिक्षक गैर भाषाई विद्यालयों में और भाषाई विद्यालयों में सामान्य शिक्षक पदस्थापित हो गये हैं. भाषाई शिक्षा पुरी तरह प्रभावित हो रही है. भाषाई विद्यालयों में मातृभाषा की पढ़ाई भी बंद है. मंत्री से आग्रह किया गया कि शिक्षक की नियुक्ति जिस भाषा में हुई है, उसे उसी भाषा के विद्यालय में पदस्थापित करने का आदेश निर्गत करें. जिससे भाषाई विद्यालय एवं भाषाई शिक्षकों को न्याय मिल सके और बच्चों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा हासिल करने का मौका मिले.
*कुड़माली की पढ़ाई प्रारंभिक स्तर पर कराने की मांग*
अंजुमन की ओर से एक अन्य मांगपत्र में मंत्री से कहा गया है कि झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों में प्राथमिक स्तर से कुड़माली भाषा की शिक्षा दी जाए. क्योंकि झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) में क्षेत्रीय भाषा को अनिवार्य रूप से शामिल किया गया है. कुड़माली की शिक्षा प्राथमिक स्तर से देने से झारखंड के आदिवासी-मूलवासी बच्चे क्षेत्रीय भाषा का ज्ञाता होंगे और शिक्षक की नौकरी हासिल करने में सफल हो सकेंगे. मंत्री ने दोनों मांगों पर शिष्ट मंडल का विचार सुनने के बाद सकारात्मक पहल करने का यकीन दिलाया है.

Share this News...