ईचागढ़ में कौशल प्रशिक्षण पर हुआ जागरूकता अभियान

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखड कार्यालय परिसर में मंगलबार को भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के अन्तर्गत झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के द्वारा बेरोजगार युवक युवती के लिए कौशल प्रशिक्षण एवं स्थाई नौकरी के अवसर के लिए एक दिवसीय जागरूकता अभियान सह नामांकन कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान जिला पदाधिकारी मदन नायडू ने सभी लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी देते हूए बताया कि कौशल विकास के माध्यम से बेरोजगार युवक युवतियों को मुफ्त प्रशिक्षण देकर कंपनी आदि में नौकरी का अवसर प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद सरकार अपना स्वरोजगार के लिए श्रृण भी उपलब्ध कराती है. मौके पर कोडीनेटर अनुप बनर्जी व सैकड़ों की संख्या में महिला समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Share this News...