अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण पर हूआ कार्यशाला

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड मुख्यालय सभागार परिसर में मंगलवार को बीडीओ सत्येंद्र महतो की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बीडीओ ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति को कानुन द्वारा दिए गए प्रवधानों पर प्रकाश डाला और विस्तृत रूप से जानकारी लोगों को दिया. इस दौरान बीडीओ ने कहा जाति के आधार पर आर्थिक बहिष्कार करना गलत है. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों के साथ सामान्य व्यवहार करना चाहिए. सभी लोगों का समाज में समान अधिकार है. उन्होंने कहा परिस्थिति को सुधार करते हुए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख आलोमनी देवी, मुखिया निताई उरांव, रामेश्वर उरांव, भीष्म देव महतो, रखो हरी सिंह मुंडा, उप मुखिया अमरनाथ यादव, सुर्यन स्वासी, रंजीत टुडु, शिब कुमार साव आदि उपस्थित थे.

Share this News...